विश्व कप 2023 इस बार भारत में हो रहा है, और हमारे मेन इन ब्लू पहले फाइनलिस्ट हैं. मोहम्मद शमी लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. चाहे वह टूर्नामेंट में उनकी सफल सफलता के लिए हो, जहां उन्होंने चार मैचों में 16 विकेट लिए हों या पाकिस्तानी खिलाड़ियों को करारा जवाब दिया हो. शमी की धुआंधार पारी ने सबका दिल जीत लिया. हर तरफ उनकी तारीफ हो रही है. सोशल मीडिया पर लगातार फैंस उनके दीवाने हो रहे हैं और उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब है. अब एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने मोहम्मद शमी संग शादी करने की इच्छा जताई है. बता दें कि क्रिकेटर की पूर्व पत्नी हसीन जहां ने उनपर घरेलू हिंसा, बेवफाई और मैच फिक्सिंग का आरोप लगाया है. मामला अभी भी अदालत में लंबित है. मोहम्मद शमी और हसीन जहां एक बेटी आयरा के माता-पिता भी हैं, जिसका जन्म 2015 में हुआ था.
पायल घोष ने मोहम्मद शमी को दिया शादी का ऑफर
टीवी, हिंदी और साउथ इंडियन फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस पायल घोष ने मोहम्मद शमी को शोदी के लिए प्रपोज किया है. एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर उन्होंने लिखा था कि अगर शमी अपनी अंग्रेजी बोलने की कला में सुधार कर लें तो वह उनसे शादी कर लेंगी. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. ऐसा लगता है कि अभिनेत्री बहुत बड़ी क्रिकेट फैन है. वह भारत का हर मैच देख रही हैं और हमारे खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा रही हैं.
#Shami Tum apna English sudharlo, I’m ready to marry you 🤣🤣
— Paayel Ghoshॐ (@iampayalghosh) November 2, 2023
पायल घोष के बारे में
यह ट्वीट कुछ ही समय में वायरल हो गया और लोग पायल घोष के बारे में जानकारी खोजने लगे. पायल का जन्म 1992 में कोलकाता में हुआ था. उन्होंने अपनी शिक्षा सेंट पॉल मिशन स्कूल से पूरी की और स्कॉटिश चर्च कॉलेज से राजनीति विज्ञान में स्नातक की उपाधि प्राप्त की. पायल एक अभिनेत्री बनना चाहती थीं, इसलिए वह मुंबई आ गईं, जहां उनकी मुलाकात चंद्र शेखर येलेटी से हुई, जिन्होंने उन्हें फिल्म प्रयाणम में कास्ट किया. पायल ने वर्षाधारे, ऊसरवेली, मिस्टर रास्कल, पटेल की पंजाबी शादी जैसी फिल्मों में भी काम किया है. अक्टूबर 2020 में, उन्होंने राजनीति में कदम रखा और रामदास अठावले की राजनीतिक पार्टी में शामिल हो गईं, जहां उन्हें रामदास अठावले की पार्टी की महिला विंग की उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया.
पायल घोष का अनुराग कश्यप से हो चुका है विवाद
पायल घोष ने 2020 में अनुराग कश्यप पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि उन्होंने साउथ की फिल्मों में काम किया है लेकिन उन्हें कभी किसी से अनुचित व्यवहार का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन बॉलीवुड में यह अलग था. उन्होंने आरोप लगाया था कि जब वह अनुराग कश्यप से उनके मुंबई अपार्टमेंट में मिलने गई थीं तो उन्होंने उनके साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की थी. इससे कानूनी मामला भी चला.
Also Read: खराब TRP की वजह से ये टीवी सीरियल्स होंगे ऑफएयर, लिस्ट में देखें कहीं आपके फेवरेट शो तो नहीं
मोहम्मद शमी के बारे में
जहां तक मोहम्मद शमी का सवाल है, भारतीय तेज गेंदबाज की पहले हसीन जहां से शादी हुई थी और उनसे एक बेटी भी है, जिसका जन्म 2015 में हुआ था. दोनों के बीच चीजें जल्द ही खराब हो गईं, जब हसीन जहां ने भारतीय खिलाड़ी के खिलाफ बेवफाई, मैच फिक्सिंग, और घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया. हालांकि क्रिकेटर ने इनसब बातों को झूठ और बेबुनियाद बताया. मोहम्मद शमी का जन्म 3 सितंबर 1990 में हुआ था. एक भारतीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं, जो दाएं हाथ के तेज या तेज मध्यम गेंदबाज के रूप में सभी प्रारूपों में भारत के लिए खेलते हैं. वह घरेलू क्रिकेट में बंगाल के लिए और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चार टीमों के लिए खेल चुके हैं. शमी सीम से गेंद फेंकते हैं और गेंद को दोनों तरफ घुमाने के लिए रिवर्स स्विंग सहित स्विंग का इस्तेमाल करते हैं