22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को सात बार वर्ल्ड कप खिताब जीताने वाली दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने विश्व कप के जो सात खिताब जीते है उनमें से पांच लैनिंग की कप्तानी में आयी है. 31 साल की लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक जीता था. वह 241 मैचों में 8352 रन बना कर देश की शीर्ष महिला क्रिकेटर है.

Undefined
ऑस्ट्रेलिया को सात बार वर्ल्ड कप खिताब जीताने वाली दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा 8

विश्व कप के सात खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की सर्वकालिक महान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर से गुरुवार को संन्यास की घोषणा की.

Undefined
ऑस्ट्रेलिया को सात बार वर्ल्ड कप खिताब जीताने वाली दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा 9

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने विश्व कप के जो सात खिताब जीते है उनमें से पांच लैनिंग की कप्तानी में आयी है. 31 साल की लैनिंग की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों का स्वर्ण पदक जीता था. वह 241 मैचों में (छह टेस्ट, 103 वनडे, 132 टी20 अंतरराष्ट्रीय) में 8352 रन बना कर देश की शीर्ष महिला क्रिकेटर है.

Also Read: वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड सबसे खतरनाक, दो बार खराब शुरुआत के बाद भी बना चैंपियन
Undefined
ऑस्ट्रेलिया को सात बार वर्ल्ड कप खिताब जीताने वाली दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा 10

लैनिंग हालांकि विश्व भर में लीग क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगी. उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने का फैसला कठिन था, लेकिन मुझे लगता है कि मेरे लिये यह सही समय है. उन्होंने कहा, मैं भाग्यशाली रही हूं कि मुझे 13 वर्षों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौका मिला है. मुझे पता है कि अब मेरे लिए कुछ नया करने का सही समय है.

Undefined
ऑस्ट्रेलिया को सात बार वर्ल्ड कप खिताब जीताने वाली दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा 11

लैनिंग ने कहा, टीम की सफलता के कारण ही आप क्रिकेट खेलते हैं. मैंने जो भी हासिल किया है उस पर मुझे गर्व है. अपने करियर के दौरान टीम के साथियों के साथ साझा किए गए पलों को मैं संजोकर रखूंगी. लैनिंग ने अंतरराष्ट्रीय महिला क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया कर दबदबा उस वक्त कायम किया जब पुरुष टीम की 2000 के दशक में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कायम की गयी बादशाहत ढलान पर थी.

Undefined
ऑस्ट्रेलिया को सात बार वर्ल्ड कप खिताब जीताने वाली दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा 12

लैनिंग की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई करने वाली एलिसा हीली अगले महीने भारत के दौरे पर टीम का नेतृत्व सकती है. इस दौरे पर टेस्ट, एकदिवसीय और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जायेंगे.

Undefined
ऑस्ट्रेलिया को सात बार वर्ल्ड कप खिताब जीताने वाली दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा 13

सिंगापुर में जन्मी लैनिंग ने 2010 में में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने करियर का आगाज किया था. वह 18 साल की उम्र में चिर प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगा कर अपनी टीम के लिए सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाली खिलाड़ी बनी थी. अगले वर्ष उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 45 गेंदों पर शतक ठोका और ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाली खिलाड़ी बनी. उनका रिकॉर्ड हाल ही में ग्लेन मैक्सवेल ने भारत में चल रहे विश्व कप में नीदरलैंड के खिलाफ 40 गेंदों में 100 रन बनाकर तोड़ा.

Undefined
ऑस्ट्रेलिया को सात बार वर्ल्ड कप खिताब जीताने वाली दिग्गज क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा 14

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले ने कहा, ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट की ओर से, मैं मेग को खिलाड़ी के रूप में उनके अविश्वसनीय करियर और ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में हासिल की गई उपलब्धियों के लिए बधाई देना चाहता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें