23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जमशेदपुर : झोपड़ी में रह रहे वृद्ध को भेजा 31 हजार का बिल, छह माह पहले काटी बिजली

बिजली विभाग ने 13816 रुपये के पहला व 17057 रुपये का दूसरा बिल भेजा है. दोनों बिल में उपभोक्ता संख्या अलग-अलग है. उपभोक्ता का नाम मुचीराम नायक, पिताजुड़ी नायक टोला दिखाया गया है.

बिजली विभाग के कारनामों से उपभोक्ता परेशान हैं. चाकुलिया स्थित चंदनपुर पंचायत के डाकुई गांव में झोपड़ी बनाकर रह रहे गरीब वृद्ध मुचीराम नायक को 31 हजार रुपये का दो बिल भेज दिया है. वह झोपड़ी में अकेले रहते हैं. सिर्फ एक बल्ब का इस्तेमाल करते हैं. उनके पास पंखा तक नहीं है. बिजली विभाग ने 13816 रुपये के पहला व 17057 रुपये का दूसरा बिल भेजा है. दोनों बिल में उपभोक्ता संख्या अलग-अलग है. उपभोक्ता का नाम मुचीराम नायक, पिताजुड़ी नायक टोला दिखाया गया है. मुचीराम ने बताया कि फर्जी बिल दिखाकर बिजली विभाग के कर्मचारी उसकी बिजली काटने घर तक पहुंच गये.

लगभग 6 महीने पहले मुची राम का बिजली कनेक्शन काट दिया गया. इसकी शिकायत लेकर वे कई बार बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे. एक बार भी उनकी मुलाकात विभाग के पदाधिकारी से नहीं हो सकी. मुचीराम ने पिछले दिनों गांव पहुंचे प्रभारी बीडीओ उपेंद्र कुमार से इस मामले की शिकायत की. बिजली का कनेक्शन फिर से दिलाने के लिए पदाधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग बिल भेजने में गड़बड़ी कर रहा है. वहीं, शिकायत करने पर सुनवाई नहीं होती है. गरीबों का सुनने वाला कोई नहीं है.

Also Read: जमशेदपुर : लक्ष्मी-गणेश मूर्तियों से सज गया बाजार, 100 से लेकर 10,000 तक में मिल रही मूर्तियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें