15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्व उर्दू दिवस: जमशेदपुर की डिमना झील में नावों पर मुशायरा, ‘झील में अदब’ पर शायरों ने पेश कीं गजलें

झील में अदब कार्यक्रम की अध्यक्षता महान शायर अनवर अदीब ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में हिंदी के प्रसिद्ध कथाकार जयनंदन शामिल हुए. इस कार्यक्रम में हिंदी एवं उर्दू के कथाकार डॉ अख्तर आजाद को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया.

जमशेदपुर, निसार: जमशेदपुर की डिमना झील में हर वर्ष की तरह इस साल भी 9 नवंबर को विश्व उर्दू दिवस का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम डिमना झील की दो नावों पर आयोजित किया गया और इस कार्यक्रम को झील में अदब का नाम दिया गया. अर्बन सर्विसेस फाउंडेशन के तत्वावधान में यह कार्यक्रम हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता महान शायर अनवर अदीब ने की एवं मुख्य अतिथि के रूप में हिंदी के प्रसिद्ध कथाकार जयनंदन सम्मिलित हुए. इस कार्यक्रम में हिंदी एवं उर्दू के कथाकार डॉ अख्तर आजाद को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया. उसके बाद झील में ही एक मुशायरा आयोजित किया गया. इसमें शायरों ने अपनी गजलें पेश कीं.

इन शायरों ने पेश की गजलें

मुशायरा में जिन शायरों ने अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं, उनमें प्रो अहमद बद्र, गौहर अजीज, शीला कुमारी, वालीउल्लाह वली, सद्दाम गनी, सफीउल्लाह सफी, फरहान खान फरहान, शोएब अख्तर एवं सरफराज शाद के नाम प्रमुख हैं. कार्यक्रम के कन्वीनर डॉ हसन इमाम मलिक (स्पोर्ट्स मैनेजर, टाटा स्टील) ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज का यह विश्व उर्दू दिवस अनोखे अंदाज में मनाया गया. इसके लिए मैं सबसे पहले अर्बन सर्विसेज फेडरेशन, जमशेदपुर को धन्यवाद देता हूं. उसके बाद उन्होंने जिरेन टोपनो (हेड अर्बन सर्विसेस फाउंडेशन, टाटा स्टील), गुरुवारी हेंब्रम (मैनेजर अर्बन सर्विसेस फाउंडेशन) हिना (मैनेजर अर्बन सर्विसेस फाउंडेशन) तथा एवरेस्ट की चोटी फतह करने वाले हेमंत गुप्ता (हेड एडवेंचर) का आभार व्यक्त किया.

Also Read: झारखंड स्थापना दिवस पर सीएम हेमंत सोरेन देंगे करोड़ों की योजनाओं की सौगात, शुरू होंगे ये खास कार्यक्रम

ये खास तौर से थे मौजूद

डॉ हसन इमाम मलिक ने सभी शायरों को धन्यवाद दिया, जिनके सहयोग के बिना यह अनोखा कार्यक्रम होना संभव नहीं था. इस कार्यक्रम में डॉ जफर साहब, डॉ जकी अख्तर (प्राध्यापक, करीम सिटी कॉलेज) पूर्व डीएसपी एवं साहित्यप्रेमी फोजैल अहमद और सैयद साजिद परवेज उपस्थित रहे.

Also Read: झारखंड: रातू सीओ प्रदीप कुमार समेत तीन अरेस्ट, एसीबी ने 25 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें