हावड़ा, कुंदन झा: पश्चिम बंगाल के हावड़ा में आगजनी की घटना हुई है. घटना शिबपुर फोर्सा रोड इलाके की है, जहां एक पेट्रोल पंप के बगल में स्थित एक गोदाम में आग लग गई. आग बुझाने के लिए दमकल की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंची. आग की लपटें काफी तेज थीं. इस आगजनी से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई. मौके पर लोगों की भीड़ भी जुट गई. दमकल, विभाग ने बताया कि आग सुबह करीब 5 बजे लगी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आग कपड़ा गोदाम से लगातार कई गोदामों तक फैल गयी. गोदाम की छत पर पेट्रोल पंप है. बड़े खतरे से बचने के लिए पेट्रोल पंप बंद कर दिए गए. फोर्सा रोड का एक हिस्सा भी यातायात के लिए बंद कर दिया गया था. दमकलकर्मी और पुलिस इसकी जांच कर रहे हैं कि आग कैसे लगी. वहीं इलाके के लोग आग फैलने से डरे हुए हैं.
मौके पर पहुंचे अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस
हावड़ा के फोर्सा रोड पर गोदाम और फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर करीब 4 घंटे की मशक्कत के बाद काबू पाया जा सका. अग्निशमन मंत्री सुजीत बोस और हावड़ा सिटी पुलिस के आयुक्त घटनास्थल पर गये. मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां काम कर रही हैं. मंत्री ने कहा, दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है.
#WATCH | Howrah, West Bengal: Fire broke out in a warehouse located next to a petrol pump in the Shibpur Forsa Road area of Howrah. 10 fire tenders are at the spot to douse the fire pic.twitter.com/cSkvWsFjhw
— ANI (@ANI) November 10, 2023
हनुमान जूटमिल का तंबू ढह गया
फोर्सा रोड पर आग लगने के बाद घुसुड़ी के कालीतला में हनुमान जूटमिल का तंबू और पंचील ढह गया. 3-4 मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. यह हादसा सुबह छह बजे की पाली शुरू होने के ठीक बाद हुआ. अचानक जूटमिल का पंचील वाला तंबू ढह गया. मालीपंचघरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं मलबे में फंसे मजदूरों को निकालने की कोशिशें जारी हैं.
इससे पहले तेल गोदाम में लगी थी आग
इससे पहले, देवीपक्ष की शुरुआत के दिन हावड़ा के सांकराइल औद्योगिक पार्क में एक खाद्य तेल गोदाम में भीषण आग लगने से बड़े पैमाने पर क्षति हुई थी. बड़ी मात्रा में खाद्य तेल भंडारित था और आग तेजी से फैल गई. 5,000 वर्ग फीट का गोदाम आग की लपटों में घिर गया. आग की भीषणता से गोदाम का शेड टेढ़ा हो गया. उस दिन बहुत अफरा-तफरी मच गई क्योंकि आस-पास कई फैक्टरियां थीं. हालांकि, फायर ब्रिगेड के प्रयास से आग दूसरी फैक्ट्रियों तक नहीं फैली. उस खाद्य तेल गोदाम में रात की पाली का काम नहीं होता था. इससे गनीमत रही कि किसी को जान का नुकसान नहीं हुआ. हालांकि, आग से व्यापक क्षति हुई.
Also Read: WB News : हावड़ा के सलप में NH-16 पर भीषण सड़क दुर्घटना, 4 की मौत