एटली की एक्शन एंटरटेनर जवान ने जिस तरह से दर्शकों के दिलों पर राज किया, इस फिल्म ने अपनी सफलता की ऐसी मिसाल कायम की, जैसी पहले कभी नहीं हुई. भारतीय सिनेमा के दो ताकतवर निर्देशक एटली और सुपरस्टार शाहरुख खान को एक साथ लाने वाली इस फिल्म ने वास्तव में बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए. जहां दर्शकों ने फिल्म को खूब प्यार दिया, वहीं वे इसके दूसरे पार्ट का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि अफवाहें कहती हैं कि जवान 2 में रिद्धि डोगरा की पिछली कहानी हो सकती है. हालांकि, सुपरस्टार शाहरुख खान ने पुष्टि की है कि कोई जवान 2 नहीं बन रही है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एटली ने स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है.
क्या शाहरुख खान स्टारर जवान 2 बन रही है?
बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट की मानें तो, “निर्देशक एटली ने जवान 2 की स्क्रिप्ट पर काम करना शुरू कर दिया है. सूत्रों की मानें तो फिल्म में रिद्धि डोगरा द्वारा निभाए गए कावेरी अम्मा के किरदार की एक बैक स्टोरी होने वाली है.” बता दें कि जवान एटली की ओर से दर्शकों के लिए एक्शन से भरपूर सौगात बनकर आई थी. जबकि निर्देशक ने हमेशा कुछ सबसे बड़ी और लोकप्रिय फिल्में दी हैं, जवान के साथ उन्होंने वास्तव में एक्शन के स्तर को आगे बढ़ाया है, यही कारण है कि दर्शक अब निर्देशक को और अधिक देखने के लिए उत्साहित हैं. इसके अलावा, 7 सितंबर को रिलीज हुई जवान ने सिनेमाघरों में एक लंबा सफर तय किया है और अभी भी सफलतापूर्वक चल रही है.
नेटफ्लिक्स पर आराम से देख सकते हैं जवान
दरअसल शाहरुख खान ने अपने जन्मदिन के मौके पर फैंस को सरप्राइज देते हुए जवान की ओटीटी रिलीज का ऐलान कर दिया. जी हां एटली की ओर से निर्देशित फिल्म उसी दिन रिलीज भी हुई. दरअसल नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो डाला, जिसमें शाहरुख ने ओटीटी प्लेटफॉर्म को अपना बंधक बना रखा है और जवान को जल्द से जल्द ‘रिलीज़’ करने के लिए कहा है. जब ओटीटी प्लेटफॉर्म वॉयसओवर के साथ कहता है कि फिल्म वीकेंड पर रिलीज होगी. जिसके बाद एसआरके विलेन के रूप में नेटफ्लिक्स सर्वर पर बमबारी करने की धमकी देते हैं. जैसे ही शाहरुख ने अपनी उलटी गिनती शुरू की, स्ट्रीमिंग दिग्गज ने जवान को रिलीज कर दिया. जिसके बाद किंग खान कहते हैं कि आप जवान को ओटीटी पर देख सकते हैं. फैंस फिल्म के ऑरिजिनल वर्जन को देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं.
जवान फिल्म की क्या है कहानी
जवान फिल्म की शुरुआत में दिखाया जाता है कि बुरी तरह से घायल एक शख्स को एक गांव के लोग बचाते हैं. कुछ महीनों बाद फिर वही अकेला शख्स पूरे गांव को बुरे लोगों से बचाता है एकदम सुपर हीरो की तरह और हमारे हीरो का चेहरा सामने आ जाता है, लेकिन उसे कुछ याद नहीं है. वह सबकुछ भूल गया है और कहानी आगे बढ़ जाती है. उसी शक्ल का एक शख्स सिस्टम के खिलाफ जाकर सरकार को वह सब करने को मजबूर कर रहा है,जो सिस्टम आम नागरिकों के लिए करना चाहिए. क्या ये दोनों इंसान एक ही हैं या अलग-अलग. अगर ये अलग-अलग हैं, तो इनके शक्ल एक जैसे क्यों है. इनके बीच का कनेक्शन क्या है. कहानी में इमोशन, ड्रामा, रोमांस और समाजिक सरोकार से जुड़ा कहानी के सब प्लॉट्स भी हैं.
Also Read: Jawan On OTT: अभी तक नहीं देखी है शाहरुख खान की जवान, तो आज ही इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख लें
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है जवान
शाहरुख खान के अलावा, जवान में विजय सेतुपति हैं और नयनतारा भी मुख्य भूमिका में थे. फिल्म के क्लाइमेक्स में दीपिका पादुकोण एक विशेष भूमिका निभाती हैं और संजय दत्त भी एक कैमियो करते हैं. जिंदा बंदा गाने में कुछ सेकेंड के लिए डायरेक्टर एटली खुद नजर आ रहे हैं. जवान 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है, क्योंकि इसने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. यह शाहरुख खान की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी है, जो कि इसी साल रिलीज हुई ‘पठान’ से भी ऊपर है. 2023 में उनकी तीसरी रिलीज डंकी से जवान और पठान दोनों के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है.