27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gold Silver Rate In Jharkhand: धनतेरस में सोना चांदी हुआ सस्ता, खरीदारी करने से पहले जान लें आज का रेट

धनतेरस में रांची के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दुकान सज चुके हैं. कई लोग गोल्ड और सिल्वर से बनी वस्तुओं की बुकिंग बहुत पहले ही कर चुके हैं.

रांची : धनतेरस को लेकर आज झारखंड का बाजार गर्म है. ऐसे में अगर आप भी सोने और चांदी से बनी वस्तुएं खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. क्योंकि गोल्ड और सिल्वर के रेट में भारी गिरावट देखने को मिली है. रांची के सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का मूल्य 60,170 रुपये हैं. जो कल के मुकाबले 420 रुपये कम है. वहीं, 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का मूल्य 57,300 रुपये है.

जबकि चांदी का मूल्य 76,200 रुपये है, जबकि कल इसकी कीमत 76,500 रुपये थी. बता दें कि उत्पाद शुल्क और मेकिंग चार्ज के चलते सोने व चांदी की कीमतों में बदलाव होता रहता है. सर्राफा बाजार में चल रहे साने और चांदी का दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में डॉलर और रुपये की समीक्षा के आधार पर तय होता है.

Also Read: झारखंड: धनतेरस पर आज होगी धनवर्षा, बाजारों की बढ़ी रौनक, कितने करोड़ का होगा कारोबार?
धनतेरस को लेकर रांची में ऑफरों की बौछार

धनतेरस में रांची के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी के दुकान सज चुके हैं. कई लोग गोल्ड और सिल्वर से बनी वस्तुओं की बुकिंग बहुत पहले ही कर चुके हैं. जानकारी के मुताबिक 30 लाख रुपये का गोल्ड सेट और 25 लाख रुपये का हीरे का सेट तनिष्क से ऑडर हो चुका है. खास बात है कि लोग निवेश की दृष्टि से गोल्ड और डायमंड ज्वेलरी पर जोर दे रहे हैं. उनका मानना है कि कभी भी जरूरत होने पर इसे भुनाया जा सकता है. साथ ही कीमत भी बेहतर मिल जाती है. इधर, बाजार में ऑफरों की शुरुआत हो चुकी है.

BIS hallmark क्या है

BIS Hallmark एक मानक है जिसे भारतीय मानक ब्यूरो (Bureau of Indian Standards, BIS) ने सोने और चांदी के आभूषणों के लिए स्थापित किया है. यह मानक उन आभूषणों की गुणवत्ता, शुद्धता और कार्यक्षमता की गारंटी प्रदान करने के लिए है जो उन्हें पास करते हैं. जब भी आप सोने या चांदी के आभूषण खरीदते हैं और आपको उनकी गुणवत्ता और मानकों की पुष्टि करनी होती है, तो आपको उन आभूषणों पर BIS Hallmark दिखाई देता है. यह मानक आभूषणों के कई पैरामीटर्स को जांचकर प्रमाणित करता है, जैसे कि धातु की प्रतिशत परत, आभूषण का वजन, काटने की तकनीक, आदि. BIS Hallmark का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाले आभूषणों की पहचान करने में मदद करना है और उन्हें विश्वासनीयता और सुरक्षा की भावना प्रदान करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें