बीपीएससी दूसरे चरण शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में सीटीइटी अपीयरिंग अभ्यर्थियों को मौका नहीं दिया जायेगा. इसके बजाय अब हर साल अगस्त में शिक्षक नियुक्ति परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसकी घोषणा बीपीएससी के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने की है. उन्होंने एक्स पर लिखा है कि वर्तमान में बीएड व सीटीइटी अपीयरिंग छात्रों को परीक्षा में शामिल होने का मौका नहीं दिया जायेगा. सीटीइटी पेपर टू में अपीयरिंग अभ्यर्थी लगातार शिक्षक नियुक्ति में शामिल करने की मांग कर रहे थे. बीपीएससी सचिव रवि भूषण ने कहा कि प्रत्येक साल शिक्षा विभाग शिक्षक नियुक्ति के लिए रिक्तियां भेजेगा. इसके अनुसार बीपीएससी परीक्षा लेगा. गौरतलब है कि सीटीइटी दिसंबर 2023 की परीक्षा 21 जनवरी 2024 को होगी. आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 नवंबर 2023 है. बीपीएससी अधिकारी ने कहा कि टीआरइ-2 में और 50 हजार वैकेंसी जुड़ेगी. रिक्तियां बढ़कर कुल 1.20 लाख हो जायेंगी. यह रिक्तियां शिक्षा विभाग के तरफ से ही आयेगी.
द्वितीय चरण में 70,622 शिक्षकाें की नियुक्ति के लिए 10 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जायेगा. अंतिम तिथि 25 नवंबर है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पांच नवंबर से जारी है. बिना विलंब शुल्क के 14 नवंबर और विलंब शुल्क के साथ 17 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन हो सकेगा. परीक्षा सात से 10 दिसंबर तक होगी. रिजल्ट इसी वर्ष के अंत तक आ जायेगा.
Also Read: Lok Sabha Elections 2024: बिहार में एक दर्जन नयी सीटों पर दिखेंगे भाजपा प्रत्याशी
शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने निर्देश जारी कर कहा है कि नये शिक्षकों के स्कूल आवंटन के अहम चरण रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड की जाए और उसे सुरक्षित रखा जाये. हर जिले में रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया तीन बार की जाए. तीसरी बार का रैंडमाइजेशन अंतिम माना जायेगा.