25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोहरे की चादर में लिपटे बिहार की PHOTOS, पटना-पूर्णिया समेत कई शहरों की हवा हुई जहरीली

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट लेने लगा है. वहीं प्रदूषण की वजह से अब कई शहरों की हवा तक जहरीली हो चुकी है. पटना-पूर्णिया समेत कई शहरों का एक्यूआई खतरे का संकेत दे रहा है. कोहरे ने शहरों को ढ़क रखा है. देखिए ताजा तस्वीरें..

Undefined
कोहरे की चादर में लिपटे बिहार की photos, पटना-पूर्णिया समेत कई शहरों की हवा हुई जहरीली 9

Bihar Weather Report: बिहार का मौसम फिर एकबार करवट लेता दिख रहा है. शुक्रवार के बाद शनिवार को भी प्रदेश के कई शहरों में कोहरा छाया दिखा. शनिवार की सुबह पटना के आसमान में कोहरा दिखा. लोगों को हल्की ठंड का भी एहसास हुआ.

Undefined
कोहरे की चादर में लिपटे बिहार की photos, पटना-पूर्णिया समेत कई शहरों की हवा हुई जहरीली 10

Bihar Weather Report: धनतेरस के दिन लोग बड़ी तादाद में बाजार के लिए निकले. केवल पटना की बात करें तो इस दिन लाखों गाड़ियां सड़क पर दौड़ रही थीं. देश के 22 शहरों का एक्यूआई लेवल इस दिन 300 से अधिक रिकॉर्ड किया गया. इसमें पटना समेत कुल 10 शहर बिहार के ही हैं. टॉप 10 प्रदूषित शहरों में दूसरे स्थान पर पूर्णिया (AQI 383) तो तीसरे स्थान पर पटना (AQI 366) रहा. पटना की हवा पहली बार दिल्ली से भी अधिक प्रदूषित मिला. कई इलाकों का एक्यूआई 400 तक पहुंचा.

Undefined
कोहरे की चादर में लिपटे बिहार की photos, पटना-पूर्णिया समेत कई शहरों की हवा हुई जहरीली 11

Bihar Pollution Report: प्रदूषण भरे हवा का असर अब गोपालगंज में तेजी से नजर आने लगा है. शाम ढलते ही आसमान में हल्की धुंध की चादर के कारण दृश्यता कम होने लगी. लेकिन शाम चार बजते ही धूंध का असर दिख रहा. इसके अलावा शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स भी 259 पहुंच गया.सुप्रीम कोर्ट के आदेश का गोपालगंज के अधिकतर किसानों पर बेअसर है. जिम्मेदार अधिकारियों को काई परवाह नहीं है. नतीजा है कि किसानों के द्वारा खेतों में पराली जलाने का काम हो रहा. पराली जलाने के कारण हवा का प्रदूषण कम नहीं हो रहा. खेतों की कटाई के बाद उसमें आग लगाकर साफ कर दिया जा रहा. पराली के जलने के कारण शहर में लोगों को दम घुटने की स्थिति आ गयी है.

Undefined
कोहरे की चादर में लिपटे बिहार की photos, पटना-पूर्णिया समेत कई शहरों की हवा हुई जहरीली 12

Bihar Weather Report: भागलपुर में प्रदूषण का असर लगातार पिछले कुछ दिनों से दिख रहा है. आए दिन यहां का एक्यूआई 300 के पार जा रहा है. शहर की हवा शुक्रवार के बाद शनिवार को भी काफी प्रदूषित रही. शुक्रवार को भागलपुर में हवा का वायु प्रदूषण सूचकांक 353 दर्ज किया गया.

Undefined
कोहरे की चादर में लिपटे बिहार की photos, पटना-पूर्णिया समेत कई शहरों की हवा हुई जहरीली 13

Bihar Weather Report: भागलपुर की हवा में सूक्ष्म धूलकण की मात्रा सामान्य से नौ गुना अधिक रही. भागलपुर भारत का चौथा सबसे प्रदूषित शहर रहा. शुक्रवार को जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री व न्यूनतम तापमान दो अंक घटकर 16 डिग्री तक पहुंच गया. हवा में नमी की मात्रा 95 प्रतिशत रहने से सुबह व शाम के समय हल्की धुंध का असर रहा. वहीं दक्षिण दिशा से धीमी गति से हवा चलती रही.

Undefined
कोहरे की चादर में लिपटे बिहार की photos, पटना-पूर्णिया समेत कई शहरों की हवा हुई जहरीली 14

Bihar Weather Report: भागलपुर में शनिवार की सुबह 9 बजे तक घना कोहरे का चादर शहर व ग्रामीण इलाके में ढका रहा. प्रवासी पक्षियों का भी अब भागलपुर में आगमन होने लगा है.

Undefined
कोहरे की चादर में लिपटे बिहार की photos, पटना-पूर्णिया समेत कई शहरों की हवा हुई जहरीली 15

Bihar Weather Report: बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के अनुसार 13 नवंबर से भागलपुर में अधिकतम व न्यूनतम तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी आ सकती है. 11 से 16 नवंबर के बीच सुबह में हल्का कोहरा रह सकता है.

Undefined
कोहरे की चादर में लिपटे बिहार की photos, पटना-पूर्णिया समेत कई शहरों की हवा हुई जहरीली 16

Bihar Weather Report: भागलपुर में शनिवार को कोहरा छाया रहा. सुबह 8 बजे तक लोगों को मीठी ठंड का भी एहसास हुआ. मौसम विभाग के अनुसार, 11 से 15 नवम्बर के बीच भागलपुर में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान में हल्की कमी आ सकती है, सुबह में हल्का कोहरा रह सकता है. अभी बारिश होने की संभावना नहीं है. इस दौरान आसमान साफ रहेगा और पश्चिमी हवा चलने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें