Microsoft CEO Satya Nadella Interview Question : सत्य नडेला ने हाल ही में अपने माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बनने का एक्सपीरिएंस शेयर किया. एक्सल स्प्रिंगर के बर्लिन मुख्यालय में एक इंटरव्यू के दौरान अपने टॉप टेक कंपनी का सीईओ बनने का अपना अनुभव साझा करते हुए उन्होंने बताया कि इंटरव्यू के दौरान एक सवाल ने किस तरह उन्हें कुछ समय के लिए गहरी सोच में डाल दिया था.
माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारी से सीईओ बने
सत्य नडेला ने कंपनी के फाउंडर बिल गेट्स और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बाल्मर के दिशानिर्देशों पर काम करते हुए माइक्रोसॉफ्ट के कर्मचारी से सीईओ बनने के अपने सफर के लिए रास्ता बनाया और कंपनी में कई प्रोजेक्ट्स की अगुवाई की. सत्य नडेला ने इंटरव्यू में बताया कि स्टीव बाल्मर का माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के सीईओ के पद को छोड़ना उनके लिए एक झटके की तरह था. इसकी वजह यह थी कि उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि एक दिन स्टीव कंपनी बाल्मर को छोड़ देंगे.
Also Read: Windows 12 Update: विंडोज के सभी 12 संस्करणों की रैंकिंग, सबसे खराब से सर्वश्रेष्ठ तक
सवाल सुनकर शॉक्ड हो गए थे नडेला
सत्य नडेला ने बताया कि स्टीव बाल्मर के कंपनी छोड़कर जाने के बाद एक दिन बोर्ड मेंबर्स में से एक शख्स ने उनसे सवाल पूछा कि ‘क्या आप सीईओ बनना चाहते हैं?’ (Do you want to be the CEO?). यह सवाल नडेला के लिए अप्रत्याशित था, जिसे सुनकर थोड़े समय के लिए वह शॉक्ड हो गए थे. इंटरव्यू में अपना अनुभव बताते हुए उन्होंने कहा कि यह सवाल उनकी जिंदगी को बदलने वाला था और उन्होंने पहले कभी ऐसा नहीं सोचा था कि वे कंपनी के सीईओ बनेंगे.
माइक्रोसॉफ्ट सीईओ की रेस में कौन-कौन थे शामिल?
बोर्ड मेंबर के सवाल का जवाब देते हुए सत्य नडेला ने कहा कि मैं तभी सीईओ बनूंगा जब आप चाहेंगे. इसका मतलब यह कि जब बोर्ड फैसला करेगा, तब ही वे कंपनी की कमान संभालेंगे. बोर्ड मेंबर्स ने आपस में बातचीत करने के बाद उन्हें कंपनी का नया सीईओ बनाने का फैसला किया. सत्य नडेला के अलावा माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ की रेस में अन्य 3 लोग भी शामिल थे, जिसमें पूर्व नोकिया सीईओ स्टीफन एलोप, फोर्ड के सीईओ एलन मुल्ली और पूर्व स्काइप अध्यक्ष टोनी बेट्स का नाम शामिल था.
Also Read: Google ने पेश किया नया .ing डोमेन, एक शब्द में बना पाएंगे खुद की वेबसाइट
स्टीव बाल्मर ने सत्य नडेला को दी यह सलाह
सीईओ का छोड़ने के बाद स्टीव बाल्मर ने सत्य नडेला को यह सलाह दी कि आपको जो भी जिम्मेदारी दी जा रही है, आप उसे उसी तरह निभाएं जैसे आप हैं. इसके साथ ही, उन्होंने यह भी कहा कि आगे के लिए अभी से न सोचें और जो भी आगे आ रहा हो या आनेवाला हो, उसमें वैसे ही एडजस्ट हो जाएं. अपने सीनियर की इन सलाहों को सुनने के बाद सत्य नडेला ने 2014 में अपनी सीईओ जर्नी शुरू की, जो अब तक बढ़िया चल रही है.