26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs NED: नीदरलैंड्स के बॉलर के टारगेट में विराट कोहली, रोहित शर्मा क्यों नहीं?

नीदरलैंड की टीम के निशाने पर विराट कोहली हैं. डच गेंदबाज रविवार को विराट कोहली पर पूरा टारगेट करने की कोशिश करेंगे. नीदरलैंड्स के खिलाड़ियों का मानना है कि विराट कोहली दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं, वो अकेले मैच का रूख बदल सकते हैं.

विश्व कप 2023 में अब तक अपराजेय भारतीय टीम आखिरी लीग मैच में रविवार को नीदरलैंड से भिड़ेगी. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में भारत की नजर नीदरलैंड को हराकर लगातार 9वीं जीत पर होगी. रोहित सेना मैच जीतकर देशवासियों को दीवाली का तोहफा भी देना चाहेगी. लेकिन दूसरी ओर उलटफेर करने में माहिर डच टीम भारत को पटखनी देने की तैयारी में है. इसके लिए वहां के खिलाड़ियों ने खास तैयारी कर ली है.

नीदरलैंड के निशाने पर विराट कोहली

नीदरलैंड की टीम के निशाने पर विराट कोहली हैं. वहां के गेंदबाज रविवार को विराट कोहली पर पूरा टारगेट करने की कोशिश करेंगे. वहां के खिलाड़ियों का मानना है कि विराट कोहली दुनिया के सबसे खतरनाक खिलाड़ी हैं, वो अकेले मैच का रूख बदल सकते हैं. कप्तान रोहित शर्मा जो इस खतरनाक फॉर्म में चल रहे हैं, उनसे नीदरलैंड की टीम उतनी डरी हुई नहीं है. मालूम हो विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में नाबाद 101 रनों की पारी खेलकर सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 49 वनडे शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी की थी. कोहली वर्ल्ड कप 2023 में अबतक दो शतक और 4 अर्धशतक जमा चुके हैं और सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप तीन पर पहुंच गए हैं.

भारत के खिलाफ करियर बदलने वाले मैच के लिए तैयार नीदरलैंड के वान बीक

नीदरलैंड के ऑल राउंडर लोगान वान बीक का मानना है कि भारत के खिलाफ रविवार को होने वाला विश्व कप मैच उनकी टीम के खिलाड़ियों के लिए करियर बदलने का मौका है. उन्होंने कहा, हम खचाखच भरे चिन्नास्वामी स्टेडियम में इस समय दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम के खिलाफ खेलकर सबसे अद्भुत क्रिकेट अनुभव हासिल करने के करीब हैं. उन्होंने कहा, बुमराह, शमी और सिराज, उन्हें गेंदबाजी करते हुए देखना शानदार है. रविवार को उनका सामना करना काफी कठिन है. उनकी गेंदबाजी की शैली बहुत अलग है लेकिन उनकी निरंतरता का मैं कायल हूं.

Also Read: Semi Final Schedule: 4 साल बाद फिर से सेमीफाइनल में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होगी भिड़ंत, देखें पूरा शेड्यूल

विराट कोहली के पास अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका

विराट कोहली के पास वनडे शतकों के अर्धशतक का रिकॉर्ड बनाने का सुनहरा मौका है. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता में सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है और अब 50वां शतक बनाने के करीब है. कोहली बाहरी आवाजों को दरकिनार करके अपने खेल पर फोकस रखना चाहेंगे लेकिन आईपीएल के अपने घरेलू मैदान पर दर्शकों की उम्मीदें आसमान छू रही होंगी. अभी तक वह भारत के लिये इस विश्व कप में सर्वाधिक 543 रन बना चुके हैं. पहली बार 50 ओवरों के विश्व कप में कोहली ने 500 से अधिक रन बनाये हैं. उन्होंने 2011 में 282, 2015 में 305 और 2019 में 443 रन बनाये थे. इन तीनों विश्व कप में क्रमश: तेंदुलकर, शिखर धवन और रोहित शर्मा का बल्ला चला था.

टीमें :

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव, प्रसिद्ध कृष्णा.

नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), कोलिन एकरमैन, वेस्ले बारेसी (विकेटकीपर), बास डी लीडे, आर्यन दत्त, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, रेयान क्लेन, तेजा निदामानुरु, मैक्स ओडोड, साकिब जुल्फिकार, शारिज अहमद, लोगान वान बीक, रोल्फ वान डर मर्वे, पॉल वान मीकेरेन और विक्रमजीत सिंह.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें