30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना जंक्शन पर बंगाल का गैंग सक्रिय, यात्रियों का सामान कर रहे गायब, ट्रेन के अंदर भी काट रहे जेब व पर्स

पटना जंक्शन पर जेबकतरा गिराेह सक्रिय हो गया है. दिवाली और छठ में अपने घर लौटने वालों की भीड़ इन दिनों ट्रेनों में उमड़ रही है. इसे बंगाल के एक गिरोह ने अवसर बना लिया है और यात्रियों के जेब और पर्स को काट रहा है. जानिए इन घटनाओं को..

Bihar Crime News: त्योहार के दौरान एकतरफ जहां बड़ी तादाद में लोग अपने घर लौट रहे हैं तो वहीं लोगों की भीड़ के बीच चोर भी सक्रिय हो गये हैं. भीड़-भाड़ वाली जगह में ये लोगों के पर्स, गहने, मोबाइल वगैरह को निशाना बना रहे हैं. मोबाइल फोन झपट्टा मारकर भी बदमाश भाग रहे हैं. पटना जंक्शन पर मोबाइल फोन व अन्य सामान गायब करने वाले पश्चिम बंगाल गिरोह के चार सदस्यों को भी गिरफ्तार किया गया है.

पटना जंक्शन से ट्रेन खुली और पर्स में लाखों के गहने व मोबाइल फोन चोरी

पटना जंक्शन से ट्रेन खुली और सुल्तानगंज महेंद्रू के रहने वाले मो अमीन की पत्नी नुसरत प्रवीण के हैंड पर्स से लाखों के गहने व मोबाइल फोन को चोरों ने चुरा लिया. मो अमीन ट्रेन से पटना जंक्शन से अपनी पत्नी व बच्चे के साथ आसनसोल जा रहे थे. ट्रेन जब पटना सिटी पहुंची तो मो अमनीन की पत्नी ने पर्स को खुला हुआ पाया और चेक किया तो उसमें रखा मोबाइल फोन, सोने की कानबाली, सोने की हार, झुमका गायब थे. गहनों की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक है. इसके बाद जब गाड़ी बख्तियारपुर पहुंची तो वे लोग उतर गये और पटना जंक्शन पहुंचे. इसके बाद पटना जंक्शन पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करा दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Also Read: बिहार: हॉस्टल में छात्रा से गार्ड ने किया दुष्कर्म, दो जिलों में पुलिस पर हमला, BSF जवान की हत्या से हंगामा
पटना जंक्शन पर सामान गायब करने वाला पश्चिम बंगाल गिरोह के चार गिरफ्तार

दीवाली व छठ पर्व को लेकर मुंबई व दिल्ली से लोग पटना आ रहे हैं. इस दौरान मोबाइल फोन व अन्य सामान को गायब करने वाले गिरोह भी सक्रिय हैं. हालांकि रेल पुलिस की टीम भी लगातार प्लेटफाॅर्म पर गश्ती कर रही है और ट्रेनों की चेकिंग कर रही है. इस दौरान रेल पुलिस ने चार संदिग्धों को पकड़ा और उन लोगों के पास के मोबाइल व कागज में लिपटा हुआ एक ब्लेड बरामद किया गया. मोबाइल के वे सभी कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाये और फिर सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. ये सभी पश्चिम बंगाल के हैं और पटना जंक्शन व अन्य जगहों पर पॉकेटमारी व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं. पकड़े गये बदमाशों में पश्चिम बंगाल के दक्षिण परगना निवासी सलीम, मुगोल हरधर, सत्यम दास व मणि खटवाल शामिल हैं. इन सभी की उम्र 35 से 40 वर्ष के आसपास है. यह गिरोह पश्चिम बंगाल से लेकर पटना जंक्शन तक ट्रेनों और प्लेटफॉर्म पर सक्रिय रहते हैं और किसी भी तरह की घटना को अंजाम देकर निकल जाते हैं.

मोबाइल फोन झपट्टा मार कर ले भागे बदमाश

बाइक सवार बदमाशों ने कदमकुआं निवासी राहुल चौबे से मोबाइल फोन झपट्टा मार कर छीन लिया और भाग गये. यह घटना उनके साथ गांधी मैदान थाने के चिल्ड्रेन पार्क के समीप घटित हुई. इस संबंध में राहुल चौबे ने गांधी मैदान थाने में केस दर्ज करा दिया है.

चोरी का मोबाइल व मंगलसूत्र के साथ तीन शातिर गिरफ्तार

पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 10 से तीन शातिरों को पुलिस जीआरपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार रेल पुलिस सघन जांच अभियान चला रही थी. इसी दौरान प्लेटफॉर्म पर बैठे तीन शातिर पुलिस को देख भागने लगे. तीनों को खदेड़ कर पकड़ा गया. चेकिंग में शातिरों के पास से सोने का मंगलसूत्र और चोरी का मोबाइल बरामद हुआ है. गिरफ्तार आरोपितों में खुसरूपुर के टुन्नी सिंह, मालसलामी का प्रिंस कुमार, बक्सर का राहुल पाठक शामिल हैं.

महिला बैंक कर्मी से मोबाइल फोन छीन कर भागे बदमाश

पटना के जगदेव पथ निवासी व बैंककर्मी अन्नी कुमारी से बाइक सवार बदमाशों ने झपट्टा मार कर मोबाइल फोन छीन लिया और भाग गये. अन्नी अपने फ्रेजर रोड स्थित बैंक कार्यालय से हवा-हवाई से जगदेव पथ स्थित घर जा रही थी. जैसे ही हवा-हवाई पुनाईचक मंदिर से जगदेव पथ जाने वाले लेन में गयी, वैसे ही पीछे से बाइक पर सवार दो बदमाश पहुंचे और हाथ में रहे मोबाइल फोन को झपट्टा मार कर छीन लिया. इसके बाद वे दोनों तुरंत ही बाइक से फरार होने में सफल रहे. इस संबंध में अन्नी ने सचिवालय थाने में केस दर्ज कराया है.

एटीएम से मोबाइल फोन लेकर भाग गया बदमाश

उत्तरी पटेल नगर निवासी व अधिवक्ता पंकज कुमार बोरिंग केनाल रोड सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम में पैसा निकालने गये थे. इस दौरान उन्होंने मोबाइल को एटीएम मशीन के बगल में रख दिया. इतने में ही एक युवक पहुंचा और उनका मोबाइल फोन लेकर भाग गया. इस संबंध में अधिवक्ता ने श्रीकृष्णापुरी थाने में केस दर्ज करा दिया है.

ऑटो में पॉकेट काट कर गायब कर दिया एक लाख रुपया

पटना मुजफ्फरपुर के करजा के रहने वाले राजीव रंजन का पॉकेट काट कर बदमाशों ने एक लाख रुपया गायब कर दिया. वे ट्रेन से हावड़ा से राजेंद्र नगर टर्मिनल पर उतरे और फिर ऑटो पकड़ कर अपने एक करीबी के घर जा रहे थे. इस दौरान ही ऑटो में पहले से सवार बदमाशों ने उनके पॉकेट को काट कर एक लाख रुपया निकाल लिया. इस संबंध में राजीव रंजन ने पत्रकार नगर थाने में केस दर्ज कराया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें