22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Air Fare Hike: बरेली से मुंबई-बेंगलुरु जाना दुबई से भी महंगा, टिकट के दाम जानकर आपके उड़ जाएंगे होश

बेंगलुरु से बरेली की फ्लाइट के लिए 12 नंबर को 18 से लेकर 20 हजार रुपए तक देने पड़ रहे हैं. 13 नवंबर को यह टिकट घटकर 16 हजार, 14 नवंबर को 8 हजार रुपए और 15 नवंबर को 7 हजार रुपए है. इसी तरह से 13, 14 और 15 नवंबर को बरेली से मुंबई और बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट का टिकट 15 से 20 हजार रुपए तक पहुंच गया है.

Bareilly News: दीपावली पर हर कोई अपनों के बीच पहुंचना चाहता है. इसके लिए लोगों ने ट्रेनों के साथ ही फ्लाइट के टिकट की महीनों पहले बुकिंग करा ली गई थी. ऐसे लोग सुविधाजनक तरीके से अपने घरों में पहुंच गए और कुछ लोग रात में पूजन के समय से पहुंच जाएंगे. मगर, जिन लोगों का अचानक घर आने का प्लान बना है. उन्हें टिकट मिलना काफी मुश्किल हो गया है. एक दिन पहले या तत्काल टिकट करने वालों को काफी जेब ढीली करी पड़ी. वहीं दीपावली के बाद वापसी की राह भी आसान नहीं है. ट्रेनों में जहां जगह नहीं है, वहीं हवाई किराया भी कई गुना ज्यादा बढ़ गया है. दिल्ली और बेंगलुरु से बरेली का किराया 15 से 20 हजार रुपए तक पहुंच गया है, जबकि दिल्ली और मुंबई से दुबई की फ्लाइट का किराया रविवार को 10 से 14 हजार रुपए तक है. दीपावली के चलते घरेलू उड़ानों के टिकट की कीमत आसमान छूने लगी है. डोमेस्टिक फ्लाइट का टिकट इंटरनेशनल फ्लाइट से भी अधिक महंगा हो गया है. अगर, आप 24 घंटे पहले दिल्ली से डोमेस्टिक फ्लाइट बुक करते हैं, तो बड़ी रकम देनी पड़ेगी. खास बात है कि इंटरनेशनल फ्लाइट की टिकट की कीमत काफी कम है.

आसमान छू रहा किराया

मुंबई और बेंगलुरु से आने वाले अधिकांश यात्रियों ने एडवांस बुकिंग कर ली थी. मगर, 12 नवंबर को टिकट बुकिंग वेबसाइट के अनुसार मुंबई से बरेली का किराया 15 से लेकर 18 हजार रुपए तक है. हालांकि, 13 नवंबर को यह किराया घटकर 12 हजार रुपए तक आ जाएगा. 14 नवंबर को करीब 9 हजार और 15 नवंबर को 11 हजार का टिकट मिलेगा. इसी तरह से बेंगलुरु से बरेली की फ्लाइट के लिए 12 नंबर को 18 से लेकर 20 हजार रुपए तक देने पड़ रहे हैं. 13 नवंबर को यह टिकट घटकर 16 हजार, 14 नवंबर को 8 हजार रुपए और 15 नवंबर को 7 हजार रुपए तक का मिल रहा है. इसी तरह से 13, 14 और 15 नवंबर को बरेली से मुंबई और बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट का टिकट 15 से 20 हजार रुपए तक पहुंच गया है.

Also Read: UP AQI Today: दिवाली पर प्रकृति का तोहफा, बूंदाबांदी ने तोड़ी प्रदूषण की कमर, जहरीली हवा से मिली निजात
दीपावली के चलते बढ़ा एयर ट्रैफिक

दीपावली के पर्व के चलते यात्रियों की संख्या में इजाफा हुआ है, जिसके चलते एयर ट्रैफिक में भी वृद्धि हुई है. कुछ नई फ्लाइट के साथ ही प्रमुख रूट पर फ्लाइट के फेरे बढ़ाए गए हैं, जिसके चलते ट्रैफिक को लेकर एटीसी ने दिल्ली-लखनऊ से चलने वाली कुछ फ्लाइट के समय में परिवर्तन किया है. इसके साथ ही कुछ फ्लैट समय परिवर्तन के चलते देरी से भी पहुंचेंगी.

बस-ट्रेन में मारामारी की स्थिति

रोशनी के पर्व दीपावली के चलते ट्रेन और बसों में वेटिंग काफी बढ़ गई है. पैसेंजर को सीट नहीं मिल रही है. तत्काल कोटा में भी कंफर्म बर्थ न मिलने से पैसेंजर घर जाने के लिए काफी परेशान हैं. दिल्ली और पंजाब से बिहार को जाने वाली ट्रेनों में पैसेंजर को मजबूरी में टॉयलेट तक में सफर करना पड़ रहा है. इसके साथ ही रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया था. मगर, यह ट्रेन पैसेंजर की संख्या के लिए काफी कम हैं. बरेली जंक्शन पर ट्रेनों के साथ ही प्लेटफार्म तक पर काफी भीड़ बढ़ गई है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद, बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें