16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Special Trains: 15 नवंबर से चलेंगी ये छठ स्पेशल ट्रेनें, देखें झारखंड में कब-कहां स्टॉपेज

छठ पर्व को देखते हुए ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है. वेटिंग लिस्ट भी लंबी हो रही है. इसको लेकर लगातार छठ स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत की जा रही है. 15 नवंबर से कई छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें शुरू होनी है, झारखंड के कई स्टेशनों से होकर गुजरेगी.

Chhath Puja Special Train: ट्रेन संख्या 08793 दुर्ग-पटना छठ स्पेशल ट्रेन 15 नवंबर को चलेगी. ट्रेन दुर्ग से दोपहर 2.45 बजे रवाना होगी. रायपुर प्रस्थान दोपहर 3.45 बजे, भाटापारा प्रस्थान शाम 4.29 बजे, बिलासपुर प्रस्थान शाम 5.45 बजे, चंपा प्रस्थान शाम 6.25 बजे, रायगढ़ प्रस्थान शाम 7.20 बजे, झारसुगुड़ा प्रस्थान रात 8.42 बजे, राउरकेला प्रस्थान रात 10.15 बजे, हटिया प्रस्थान रात 1.00 बजे, रांची प्रस्थान रात 1.20 बजे, मुरी प्रस्थान सुबह 2.27 बजे, बोकारो प्रस्थान सुबह 3.20 बजे, राजाबेरा प्रस्थान सुबह 3.40 बजे, चंद्रपुरा प्रस्थान सुबह 3.52 बजे, गोमा प्रस्थान सुबह 4.25 बजे, कोडरमा प्रस्थान सुबह 5.45 बजे, गया प्रस्थान सुबह 7.30 बजे, जहानाबाद प्रस्थान सुबह 8.22 बजे व पटना आगमन सुबह 9.30 बजे होगा.

वहीं, ट्रेन संख्या 08794 पटना से 16 नवंबर को रवाना होगी. ट्रेन का पटना से प्रस्थान सुबह 10.30 बजे, जहानाबाद प्रस्थान सुबह 11.15 बजे, गया प्रस्थान दोपहर 12.30 बजे, कोडरमा प्रस्थान दोपहर 2.17 बजे, गोमो प्रस्थान दोपहर 3.30 बजे, चंद्रपुरा प्रस्थान शाम 4.17 बजे, राजाबेरा प्रस्थान शाम 4.45 बजे, बोकारो प्रस्थान शाम 7.05 बजे, मुरी प्रस्थान शाम 6.20 बजे, रांची प्रस्थान शाम 7.50 बजे, हटिया प्रस्थान रात 8.15 बजे, राउरकेला प्रस्थान रात 11.15 बजे, झारसुगुड़ा प्रस्थान रात 1.00 बजे, रायगढ़ प्रस्थान सुबह 2.12 बजे, चंपा प्रस्थान सुबह 3.25 बजे, बिलासपुर प्रस्थान सुबह 4.45 बजे, भाटापारा प्रस्थान सुबह 5.30 बजे, रायपुर प्रस्थान सुबह 7.15 बजे व दुर्ग आगमन सुबह 8.20 बजे होगा.

छठ पर्व को लेकर बढ़ाये गये कोच, कई स्पेशल ट्रेनें शुरू

जमशेदपुर से गुजरने वाली आठ ट्रेनों में भी अतिरिक्त बोगियों को जोड़ा गया है. इसमें हावड़ा-शिरड़ी साइनगर, राउरकेला-भुवनेश्वर, थावे से पटना जनशताब्दी, रांची से गोड्डा, रांची से बनारस ट्रेन, टाटा से आरा, हावड़ा से पुरी तथा टाटा से जम्मूतवी एक्सप्रेस में अतिरिक्त बोगी जोड़ी गयी है. वहीं, 15 नवंबर को टाटा-छपरा साप्ताहिक ट्रेन शुरू की गयी है. ट्रेन टाटानगर से दोपहर 1:20 पर खुलेगी और छपरा दूसरे दिन सुबह 3:00 पहुंचेगी. इसी तरह छपरा से यह ट्रेन गुरुवार को सुबह 6:00 बजे खुलेगी. टाटानगर दूसरे दिन रात 8:45 पर पहुंचेगी. यह ट्रेन नवंबर महीने में चलेगी. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल संतरागाछी स्पेशल ट्रेन 11, 18 और 25 नवंबर को चलायी जायेगी. यह रात 11.45 बजे खुलेगी. संतरागाछी सुबह 3.45 बजे पहुंचेगी. वहीं, संतरागाछी से एमजीआर चेन्नई सेंट्रल ट्रेन 13, 20 और 27 नवंबर को सुबह 5 बजे खुलेगी. चेन्नई सेंट्रल यह ट्रेन सुबह 11 बजे पहुंचेगी. वहीं, शालीमार- पुरी जगन्नाथ एक्सप्रेस और पुरी शालीमार जगन्नाथ एक्सप्रेस में एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच जोड़ा गया है.पुरी योगनगरीपुरी एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त बोगी जोड़ी गयी है. एक अतिरिक्त बोगी जोड़े जाने के बाद इसमें कुल कोच की 22 हो जायेगी.

गोमो व धनबाद होकर चलेगी छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें

दीपावली व छठ के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे की ओर से अलग-अलग स्टेशन से धनबाद व गोमो होकर ट्रेन चलायी जा रही है. यात्रियों की सुविधा के लिए 10 और स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 08793/08794 दुर्ग-पटना-दुर्ग छठ स्पेशल (रायपुर-बिलासपुर- राउरकेला-हटिया-बोकारो-गोमो-गया के रास्ते) – गाड़ी संख्या 08793 दुर्ग-पटना छठ स्पेशल 15 नवंबर को दुर्ग से दोपहर 02.45 बजे खुलकर अगले दिन 09.30 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी संख्या 08794 पटना-दुर्ग छठ स्पेशल 16 नवंबर को पटना से सुबह 10.30 बजे खुलकर अगले दिन 08.20 बजे दुर्ग पहुंचेगी. इस स्पेशल में वातानुकूलित श्रेणी के सात कोच, शयनयान श्रेणी के नौ एवं साधारण श्रेणी के 04 कोच होंगे.

धनबाद होकर चलेगी रांची-जयनगर

गाड़ी संख्या 08105 व 08106 रांची-जयनगर-रांची छठ स्पेशल (बोकारो-धनबाद- जसीसीह-झाझा-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-मधुबनी के रास्ते) चलायी जा रही है. गाड़ी संख्या 08105 रांची-जयनगर छठ स्पेशल शनिवार व 18 नवंबर को रांची से रात 11.55 बजे खुलकर अगले दिन दोपहर 03.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी में गाड़ी सं. 08106 जयनगर-रांची छठ स्पेशल 12 व 19 नवंबर को जयनगर से शाम 05.00 बजे खुलकर अगले दिन 09.00 बजे रांची पहुंचेगी. इस स्पेशल में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 10 कोच होंगे.

Also Read: Diwali-Chhath Special Train: रांची से जयनगर तक चलेगी दिवाली छठ स्पेशल ट्रेन, देखें रूट और टाइमिंग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें