22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023 : ‘भारत इस बार नहीं जीत पाया तो 12 साल करना होगा इंतजार’, पूर्व कप्तान ने बताया, जानें क्यों?

भारत के पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय टीम इस बार विश्व कप विजेता नहीं बन पाती है तो उन्हें 12 साल इंतजार करना होगा. यह बयान उनका तब आया है जब भारत में विश्व कप का आयोजन हो रहा है और भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रही है.

World Cup 2023 : भारत के पूर्व कप्तान और पूर्व कोच रवि शास्त्री ने वर्ल्ड कप को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर भारतीय टीम इस बार विश्व कप विजेता नहीं बन पाती है तो उन्हें 12 साल इंतजार करना होगा. यह बयान उनका तब आया है जब भारत में विश्व कप का आयोजन हो रहा है और भारतीय टीम बेहतरीन प्रदर्शन भी कर रही है. भारत सेमीफाइनल में जगह बना चुका है. भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड के साथ होना है. इस बीच एक पॉडकास्ट के दौरान उनका यह बयान सामने आया है.

आईसीसी खिताब के इंतजार को खत्म करने का शानदार मौका

पूर्व कप्तान रवि शास्त्री का मानना है कि भारतीय टीम अगर इस बार चैंपियन नहीं बन पाई तो उसे फिर इसके लिए अगले तीन विश्व कप तक इंतजार करना होगा. पूर्व कप्तान रवि शास्त्री ने एक पॉडकास्ट के दौरान कहा कि इस समय भारत के अधिकतर खिलाड़ी अपने चरम पर हैं जिससे उसके पास आईसीसी खिताब के इंतजार को खत्म करने का शानदार मौका है.

अगले तीन विश्व कप तक इंतजार

साथ ही उन्होंने कहा,‘‘पूरे देश में इस समय क्रिकेट की खुमारी छाई हुई है. भारत ने 12 साल पहले विश्व कप जीता था. उनके पास फिर से इसे दोहराने का मौका है. भारतीय टीम जिस तरह से खेल रही है उसे देखते हुए संभवत: यह उसके पास सर्वश्रेष्ठ मौका है. ’’ शास्त्री ने कहा,‘‘अगर वह इस बार चूक जाते हैं तो उन्हें इसे जीतने के बारे में सोचने तक के लिए अगले तीन विश्व कप तक इंतजार करना होगा. इस बार टीम के सात-आठ खिलाड़ी अपने चरम पर हैं.’’

Also Read: IND vs NZ: सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर के दो चेले होंगे आमने-सामने, किसकी होगी जीत?
यह उनका अंतिम विश्व कप!

उन्होंने कहा,‘‘यह उनका अंतिम विश्व कप हो सकता है. जिस तरह से वे खेल रहे हैं और परिस्थितियों को देखते हुए उन्हें इस बार खिताब जीतना चाहिए.’’ शास्त्री ने कहा कि भारत के पास इस समय अब तक का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आक्रमण है. उन्होंने कहा,‘‘यह असाधारण है लेकिन इसमें समय लगा और यह रातों रात नहीं हुआ. वह पिछले चार पांच साल से एक दूसरे के साथ खेल रहे हैं. मोहम्मद सिराज तीन साल पहले उनसे जुड़े. वे जानते हैं कि प्रदर्शन में कैसे निरंतरता बनाए रखनी है.’’

सोर्स : भाषा इनपुट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें