26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वानखेड़े स्टेडियम में सच होगा रचित रवींद्र का सपना, भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले खोला राज

न्यूजीलैंड टीम के स्टार ऑलराउंडर रचिन रवींद्र भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मैच से पहले काफी उत्साहित हैं. वानखेड़े स्टेडियम में खेलना उनका सपना था. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि हम भारत को कड़ी टक्कर देंगे.

न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की नई सनसनी रचिन रविंद्र के लिए वानखेड़े के खचाखच भरे स्टेडियम में भारत के खिलाफ विश्व कप सेमीफाइनल खेलना सपना सच होने जैसा है. उन्हें विश्वास है कि बुधवार को होने वाले इस मैच में उनकी टीम मेजबान टीम को बराबरी की टक्कर देगी. रविंद्र ने विश्व कप में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया है और उनके नाम पर तीन शतक दर्ज हैं. वह विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में अभी दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक के बाद दूसरे नंबर पर हैं.

रचिन ने कही यह बात

रचिन रविंद्र ने न्यूजीलैंड क्रिकेट से कहा, ‘आप भारत के खिलाफ खचाखच भरे स्टेडियम में खेलने का सपना देखते हैं. भारत वानखेड़े स्टेडियम में अजेय रहा है. ऐसा मैदान जिसका अपना इतिहास रहा है. हम बराबरी की टक्कर देंगे. हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे.’ दक्षिण अफ्रीका से आखिरी लीग में पाकिस्तान की हार के बाद न्यूजीलैंड वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने वाली चौथी टीम बन गई.

Also Read: रचिन रवींद्र ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीरेंद्र सहवाग का था ऐसा रिएक्शन

बेंगलुरु में रविंद्र ने खेली शानदार पारी

उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि आप क्रिकेट में प्रत्येक मैच नहीं जीत सकते हैं. आप हार सकते हैं या आपको जीत मिल सकती है. इसलिए हम देखेंगे कि खेल कैसे आगे बढ़ता है.’ पाकिस्तान के खिलाफ बेंगलुरु में अपने दादा-दादी के सामने शानदार शतक लगाने वाले रविंद्र ने कहा कि उनकी टीम के पास बड़े मैचों में खेलने का अनुभव रखने वाले कई अद्भुत खिलाड़ी हैं.

वानखेड़े में खेलना सपना सच होने जैसा

उन्होंने कहा, ‘हम पिछले दो विश्व कप के बारे में सोच रहे हैं. हम बड़े मैचों में खेलने का अनुभव रखते हैं. आप एमसीजी में ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ खेलते हैं, आप इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेलते हैं और अब आप वानखेड़े में भारत से खेल रहे हैं. यह सब बड़े मैच हैं. यह अद्भुत है कि हमारे पास टीम में ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्हें इस तरह के मैचों में खेलने का अनुभव है.’

Also Read: जानें कौन है रचिन रवींद्र की गर्लफ्रेंड, देखें तस्वीरे

भारत के खिलाफ खेलने को लेकर रोमांचित है रविंद्र

न्यूजीलैंड की टीम 2015 के विश्व कप फाइनल में एमसीजी में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. इसके चार साल बाद इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्डस में उसे हार का सामना करना पड़ा था. रविंद्र ने कहा, ‘आप बचपन में नॉकआउट चरण के बड़े मैचों में खेलने का सपना देखते हैं और मैं भी वास्तव में भारत के खिलाफ होने वाले मैच को लेकर बेहद रोमांचित हूं.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें