दक्षिणी अंडमान सागर के ऊपर उठे एक चक्रवातीय परिसंचरण के निम्न दबाव वाले क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना है जिससे बंगाल के तटीय जिलों में 16 से 18 नवंबर के बीच बारिश हो सकती है. इस चक्रवातीय परिसंचरण के कारण गुरुवार को मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग आईएमडी ने यह जानकारी दी है. आईएमडी के अनुसार ऐसा होने से 16 से 18 नवंबर तक पश्चिम बंगाल के तटीय क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है.
आईएमडी ने एक बयान में कहा कि दक्षिणी अंडमान सागर में उठा चक्रवातीय परिसंचरण क्षेत्र मजबूत होकर पश्चिम-उत्तर पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए मध्य बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के क्षेत्र के रूप में परिवर्तित हो सकता है. बयान में मछुआरों को इस दौरान समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है क्योंकि बंगाल की खाड़ी एवं अंडमान सागर में तूफानी स्थिति पैदा हो सकती है.
Also Read: WB News : अगले महीने उत्तर बंगाल के दौरे पर जायेंगी ममता बनर्जी,चाय बागान के श्रमिकों से भी मिलेंगी सीएम
मौसम विभाग के अनुसार बुधवार से शुक्रवार तक दक्षिण बंगाल के नौ जिलों में छिटपुट हल्की बारिश जारी रह सकती है. अगले कुछ दिनों में बंगाल की खाड़ी के ऊपर निम्न दबाव की स्थिति बन सकती है. इसलिए उन तीन दिनों तक राज्य के दक्षिणी हिस्से में हल्की बारिश की संभावना है. बुधवार को कोलकाता से सटे दक्षिण 24 परगना और पूर्व मेदिनीपुर में बारिश हो सकती है. हालांकि, अलीपुर ने गुरुवार और शुक्रवार को दक्षिण बंगाल के नौ जिलों में बारिश की संभावना बताई है. ये नौ जिले हैं कोलकाता, हावड़ा, हुगली, दो 24 परगना, दो मेदिनीपुर, पूर्वी बर्दवान और नादिया. मौसम विभाग ने अपनी चेतावनी में कहा कि शनिवार सुबह से स्थिति थोड़ी बदल सकती है.
Also Read: सुप्रीम कोर्ट ने इडी को अभिषेक, उनकी पत्नी के खिलाफ ‘लुक आउट’ नोटिस वापस लेने का दिया निर्देश
सोमवार सुबह कोलकाता में न्यूनतम तापमान 21.2 डिग्री सेल्सियस था. जो सामान्य से 1 डिग्री ज्यादा है. दोपहर में तापमान 30 डिग्री तक बढ़ सकता है. फिलहाल सोमवार को शुष्क मौसम और आसमान साफ रहेगा. अगर बुधवार से शुक्रवार तक बारिश होती है तो भी तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. हालांकि मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले दो दिनों में तापमान 2-3 डिग्री तक बढ़ सकता है. शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा.
Also Read: डॉ निशिकांत दुबे का ममता बनर्जी की सांसद महुआ मोईत्रा पर डबल अटैक, कहा- दुबई दीदी