22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ayodhya News: अयोध्या में बनेगा लक्ष्मण पथ, गुप्तार घाट से राजघाट तक होगा निर्माण

अयोध्या में राम पथ, जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, धर्म पथ के बाद 12 किमी लंबे लक्ष्मण पथ को बनाने की तैयारी है. अयोध्या में राम पथ नयाघाट से सहादतगंज तक 13 किमी लंबा है. जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, धर्मपथ के बाद अब लक्ष्मण पथ का निर्माण की तैयारी है.

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है. जनवरी में रामलला अपने मंदिर में विराजमान भी हो जाएंगे. इन सब के बीच अयोध्या की कनेक्टिविटी को भी लगातार अपग्रेड किया जा रहा है. श्रीराम की नगरी में अलग अलग पथों के जरिए फोर लेन कनेक्टिवी प्रदान की जा रही है. इसमें अब एक नया नाम लक्ष्मण पथ का जुड़ने जा रहा है.

यूपी सरकार अयोध्या को सबसे सुंदर नगरी के रूप में स्थापित करने में जुटी हुई है. अयोध्या में राम पथ का निर्माण तेजी से हो रहा है, जो नयाघाट से सहादतगंज तक 13 किमी लंबा मार्ग है। इसके बाद जन्मभूमि पथ, भक्ति पथ, धर्मपथ के बाद अब लक्ष्मण पथ का निर्माण की तैयारी में जुट गई है. भगवान श्रीराम के छोटे भाई और शेषावतार लक्ष्मण के नाम पर बनने वाले इस नये वैकल्पिक मार्ग निर्माण की भी पूरी कार्ययोजना तैयार है. डीएम नीतीश कुमार के अनुसार लक्ष्मण पथ गुप्तारघाट से राजघाट तक बनाया जाएगा. यह पथ फोरलेन होगा.

गौरतलब है कि श्रीराम मंदिर में रामलला के विग्रह की स्थापना जनवरी में होनी है. इसके लिये पीएम मोदी सहित देश भर से बड़े नेता, साधु-संत अयोध्या पहुंच रहे हैं. मंदिर में रामलला की स्थापना के बाद अयोध्या में बड़ी संख्या में भक्त पहुंचेंगे. इससे पहले अयोध्या को भव्यतम रूप देने की तैयारी चल रही है.

12 किलोमीटर, फोर लेन होगा लक्ष्मण पथ

लक्ष्मण पथ के निर्माण के लिए नामित कार्यदाई संस्था प्रांतीय खंड लोनिवि की निर्माण ईकाई द्वितीय के अधिशासी अभियंता एसपी भारती ने बताया कि करीब 12 किलोमीटर लंबा यह पथ उदया हरिश्चंद्र घाट तटबंध के समानांतर प्रस्तावित है. तटबंध की चौड़ाई पहले छह मीटर थी, जिसे एक मीटर बढ़ाकर सात मीटर कर दिया गया है. इधर लक्ष्मण पथ की चौड़ाई 18 मीटर तय कि गयी है. अधिशासी अभियंता के अनुसार लगभग दो सौ करोड़ की लागत से प्रस्तावित इस वैकल्पिक मार्ग का आगणन शासन को प्रेषित कर दिया गया है. शासन से स्वीकृति मिलते ही इस योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा.

Also Read: उत्तरकाशी हादसा: यूपी के सात मजदूर सुरंग में फंसे, देखें लिस्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें