कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल में कालीपूजा की रात पूरे महानगर के विभिन्न इलाकों में अभियान चलाकर विभिन्न थानों की पुलिस ने कुल 826 शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों 361 लोगों को प्रतिबंधित पटाखा फोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. वहीं अशांति फैलाने की कोशिश करने के आरोप में 465 शरारती तत्वों को पकड़ा गया है. इधर, पूरे महानगर में अभियान चलाकर पुलिस ने 653.200 किलो प्रतिबंधित पटाखा जब्त किया है. इसके साथ 37.43 किलो अवैध विदेशी शराब भी जब्त किया है. इधर, कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की तरफ से भी कालीपूजा के दौरान विशेष अभियान चलाकर विभिन्न तरह के ट्रैफिक कानून तोड़ने के आरोप में 485 लोगों पर कार्रवाई की गयी है.
इसमें बिनाी हेलमेट बाइक चलाने के आरोप में 103 बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. वहीं बिना हेलमेट बाइक पर बिठाकर ले जाने के आरोप में 147 बाइक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में 89 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. शराब के नशे में गाड़ी चलाने के आरोप में 83 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है. ट्रैफिक से संबंधित अन्य तरह के ट्रैफिक कानून तोड़ने के आरोप में पुलिस ने 63 वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर इनसे सख्त जुर्माना वसूला गया है.
Also Read: West Bengal :देव दीपावली पर 10 हजार दीपों से जगमग होगा बाजे कदमतल्ला घाट, ममता बनर्जी को भी किया गया आमंत्रित
लालबाजार सूत्रों का कहना है कि रविवार को कालीपूजा की रात आठ बजे सबसे पहले 22 शरारती तत्वों को गिरफ्तार किया गया. समय बीतने के साथ इसकी संख्या बढ़कर 444 हो गयी, जिसमें प्रतिबंधित पटाखा फोड़ने के आरोप में 273 एवं विभिन्न इलाकों से 171 शरारती तत्व शामिल थे. समय के साथ देर रात तक कुल गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर 826 हो गयी. पुलिस का कहना है कि सोमवार को भी शहर के विभिन्न इलाकों में उनका अभियान जारी रहेगा. जिससे शहर में अशांति फैलाने वालों पर लगाम लगाया जा सके.