16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिवाली की रात झारखंड में तीन हादसे, आगलगी में करोड़ों के नुकसान का अनुमान

दिवाली की रात झारखंड में आगलगी की तीन घटनाएं हुईं. ये हादसे धनबाद, बोकारो और रांची में हुए. आगलगी की इन घटनाओं में करोड़ों के नुकसान का अनुमान है.

Fire During Diwali: दिवाली की रात झारखंड में तीन हादसे हुए. पहला हादसा धनबाद में, दूसरा बोकारो और तीसरा राजधानी रांची के धुर्वा में हुआ. रविवार रात धनबाद में बिनोद बिहारी महतो चौक के सामने बारामुड़ी शर्मा डेकाेरेटर के गाेदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई गई. हालांकि, अभी भी कारण की पुष्टि नहीं हुई है. अनुमान है कि इस हादसे में 80 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. गोदाम में करीब 4000 कुर्सी, गद्दे, सोफा, फ्रीज, पीतल, स्टील, एल्यूमीनियम के बर्तन, होम डेकोर के सामान रखे थे. सभी जलकर राख हो गए. घटना की सूचना पाकर रविवार रात दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची थी. आग की लपटें काफी तेज थी. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. डेकाेरेटर के मालिक ने बताया कि नुकसान करोड़ों का हुआ है, सामानों की लिस्ट देखने पर सटीक पता चल पाएगा.

बोकारों में फुटपाथ की लगभग 20 दुकानों में लगी भीषण आग

इधर, दीपावली की देर रात करीब 11:30 के आसपास, बोकारो सेक्टर 9 में फुटपाथ की लगभग 20 दुकानों में अचानक आग लग गई. मौके पर पहुंची चार दमकल वाहनों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस आगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. हालांकि, पटाखा से आग लगने की बात कही जा रही है.

रांची में खड़ी बस और ट्रक में लगी आग

रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र स्थित प्रभात तारा मैदान में दिवाली की देर रात खड़ी ट्रक और बस में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. हालांकि, जब तक आग बुझी, तब तक बस और ट्रक का अधिकांश हिस्सा जल कर राख हो गया. आग लगने के पीछे का सटीक कारण नहीं पता चल पाया है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि असामाजिक तत्वों ने दिवाली का अवसर देख घटना को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Also Read: हावड़ा के एक गोदाम में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल की 15 गाड़ियां, अग्निशमन मंत्री, भी पहुंचे घटनास्थल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें