Amazon New Feature for Facebook and Instagram: ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन से हम सभी ने कभी न कभी शॉपिंग तो की ही है. यह एक ऐसा प्लैटफॉर्म है जहां आपको छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी चीजें खरीद सकते हैं. इस प्लैटफॉर्म पर कई ऐसे फीचर्स अवेलेबल हैं जो कि यूजर्स के ऐप को इस्तेमाल करने का एक्सपीरियंस पूरी तरह से बदल जाता है. आपकी जानकारी के लिए बता दें हाल ही में कंपनी ने मेटा के अंतर्गत आने वाले सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए नया फीचर जारी कर दिया है. ऐसे में अगर आप भी फेसबुक और इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. तो चलिए अमेजन के इस फीचर के बारे में डिटेल से जान लेते हैं.
क्या है अमेजन का यह नया फीचर
अमेजन ने मेटा के अंतर्गत वाले ऐप फेसबुक और इंस्टाग्राम के लिए एक नया इन-ऐप शॉपिंग फीचर पेश किया है, जो इन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के यूजर्स को ऐप छोड़े बिना ई-कॉमर्स वेबसाइट के माध्यम से खरीदारी करने की आजादी देता है.
सीईओ मौरिस रहमी ने बताये फायदे
इस फीचर को सबसे पहले मेटा और गूगल ऐड्स दोनों के पार्टनर डिसरप्टिव डिजिटल के सीईओ मौरिस रहमी ने देखा था. इसके अलावा, एक लिंक्डइन पोस्ट में, रहमी ने जो कहा वह एक ‘सौदा’ था, उसके फायदों के बारे में बताया. इसके बाद, अमेज़ॅन के प्रवक्ता कैली जर्निगन ने एक बयान में इस सुविधा की पुष्टि की.
पहली बार कंपनी ने पेश किया यह फीचर
बता दें कंपनी की तरफ से पेश की गयी यह पहली ऐसी सर्विस है, फिलहाल यह केवल संयुक्त राज्य अमेरिका में बायर्स के लिए अवेलेबल है. यह यजर्स को रियल टाइम प्राइस डेटर्मिनेशन को दिखाएगा.
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापित चुनिंदा प्रोडक्ट्स के लिए अवेलेबल
बता दें यह फीचर केवल फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापित चुनिंदा प्रोडक्ट्स के लिए ही अवेलेबल है. इसके अतिरिक्त, प्रोडक्ट अमेजन, या उसके स्टोरफ्रंट पर इंडिपेंडेंट सेलर्स द्वारा भी अवेलेबल हों और बेचे जाने चाहिए.
अमेजन के साथ कर सकते हैं जांच
इसके बाद, वे अपने द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे दो सोशल नेटवर्कों में से किसी को भी छोड़े बिना, प्रोडक्ट ऐड से ही अमेजन के साथ जांच कर सकते हैं.
इस तरह से पूरा होगा सेल्स
आखिर में, अमेजन से प्राप्त बायर्स का डिफ़ॉल्ट शिपिंग डिटेल्स और पेमेंट डिटेल्स इस सेल को पूरा करेगा.