15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओबेरॉय ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष पीआरएस ओबेरॉय का निधन

ओबेरॉय ग्रुप के मानद चेयरमैन पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय का मंगलवार सुबह निधन हो गया. उनके निधन के बाद शोक की लहर दौड़ पड़ी है. लोग उनके काम को याद करके श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

ओबेरॉय ग्रुप के कार्यकारी अध्यक्ष पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय का मंगलवार सुबह निधन हो गया. वे पीआरएस ओबेरॉय होटल्स के संरक्षक थे, जिन्हें ‘Biki’ के नाम से भी लोग पहचानते थे. ओबेरॉय समूह के प्रवक्ता ने बताया कि पीआरएस ओबेरॉय इंडिया में होटल व्यवसाय का चेहरा बदलने के लिए जाने जाते थे. आज सुबह उनका निधन हो गया. वह 94 वर्ष के थे.

1929 में नई दिल्ली में जन्मे पृथ्वी राज सिंह ओबेरॉय या पीआरएस ओबेरॉय, ओबेरॉय समूह की प्रमुख कंपनी ईआईएच लिमिटेड के कार्यकारी अध्यक्ष थे. वह ईआईएच लिमिटेड के प्रमुख शेयरधारक ओबेरॉय होटल्स प्राइवेट लिमिटेड के अध्यक्ष के पद पर भी थे. वे ‘बिकी’ के नाम से फेमस थे. पीआरएस ओबेरॉय की बात करें तो वे द ओबेरॉय ग्रुप के संस्थापक दिवंगत राय बहादुर एमएस ओबेरॉय के बेटे थे.

Also Read: Raymond: 8 साल अफेयर.. फिर शादी के 24 साल बाद पत्नी से अलग हुए उद्योगपति गौतम सिंघानिया, जानें क्या पूरी कहानी

पीआरएस ओबेरॉय ने कहां से की पढ़ाई

पीआरएस ओबेरॉय ने भारत, यूनाइटेड किंगडम और स्विट्जरलैंड में पढ़ाई की. ईआईएच लिमिटेड की वेबसाइट पर गौर करें तो, कई देशों में लक्जरी होटलों के मैनेजमेंट के अलावा, पीआरएस ओबेरॉय ने ओबेरॉय होटलों और रिसॉर्ट्स के को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उनके नेतृत्व में ‘ओबेरॉय’ ब्रांड अच्छे लक्जरी होटलों के लिए पहचाना जानें लगा. पीआरएस ओबेरॉय को देश के बड़े शहरों में कई लक्जरी होटल खोलकर ओबेरॉय होटलों को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने के लिए याद किया जाएगा.

Also Read: Tata Steel Layoff: टाटा स्टील करने वाली है बड़ी छटनी, इस प्लांट के 800 कर्मचारियों की जाएगी नौकरी, जानें अपडेट

पद्म विभूषण से किया जा चुका है सम्मानित

जनवरी 2008 में, उनकी असाधारण सेवा के सम्मान में, भारत के दूसरे सबसे बड़े नागरिक सम्मान, पद्म विभूषण से उनको नवाजा गया था. उन्हें दिसंबर 2012 में कान्स में आयोजित ILTM (इंटरनेशनल लक्ज़री ट्रैवल मार्केट) में लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था. पीआरएस ओबेरॉय ने 3 मई, 2022 को ईआईएच लिमिटेड के अध्यक्ष और निदेशक के रूप में पद छोड़ दिया था.

पीआरएस ओबेरॉय के निधन की खबर के बाद शोक की लहर दौड़ पड़ी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें