Bihar News: बिहार के दरभंगा में सड़क हादसा हुआ है. यहां जिले के बिरौल थाना क्षेत्र के कुशेश्रर स्थान मार्ग के एसएच 56 कलना चौक के पास दुर्घटना हुई है. समस्तीपुर के दलसिंहसराय से सब्जी लेकर लोट रही पिकअप वैन अनियंत्रित हो गई और पेड़ से टकरा गई. इस दुर्घटना में चालक की मौत हो गई है. वहीं, पिकअप में बैठा बच्चा और बुजुर्ग बुरी तरीके से जख्मी हो गए है. घायलों को इलाज के लिए बिरौल सीएचसी में भर्ती कराया गया है. मृतक चालक की पहचान समस्तीपुर के विभुतिपुर थाना क्षेत्र के साख मोहन गांव निवासी राजीव कुमार राय के रुप में की गई है. वहीं, घायलों में 14 साल का किशोर गोपाल कुमार और बुजुर्ग राम कुमार यादव है.
सड़क दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और सभी जख्मी लोगों को इलाज के लिए बिरौल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद इन्हें बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं, सड़क पर बिखरे बैंगन को हटाकर यातायात को सुचारू रूप से चालू करा दिया गया है.
Also Read: बिहार: जमुई में ट्रैक्टर ने पुलिस वाहन में मारी टक्कर, हादसे में अपर थानाध्यक्ष की हुई मौत
वहीं, मुजफ्फरपुर के कुढ़नी में बाइक से बेटे व पोते के साथ छठ पर्व के लिए कपड़ा की खरीदारी करने जा रही महिला को तेज रफ्तार ऑटो ने रौंद दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला की मौत पीएचसी ले जाने के क्रम में हो गयी. मृत संगीता देवी (55) की पहचान किशुनपुर मधुवन निवासी शंभू सहनी की पत्नी के रूप में हुई है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. बताया गया कि संगीता अपने बेटे नीरज सहनी व पोते सुशांत (4) के साथ बाइक से छठ पर्व के लिए कपड़ा की खरीदारी करने गुदरी बाजार आ रही थी. इसी बीच हाइस्कूल के समीप बाइक से अचानक संगीता नीचे गिर गयी. इसी दौरान स्टेशन की तरफ जा रहे तेज रफ्तार ऑटो ने संगीता को रौंदते हुए भाग निकला. इलाज के लिए पीएचसी में ले जाने के क्रम में महिला की मौत हो गयी. घटना के बाद पीएचसी में परिजन व ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. मौके पर पहुंचे विधायक केदार गुप्ता, बृजनंदन सहनी, शैलेश साह, आदित्य यादव आदि ने घटना पर दुख जताते हुए परिजनों को ढांढ़स बंधाया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कुढ़नी थानाप्रभारी अरविंद पासवान ने बताया कि परिजन की ओर से आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती: नवनियुक्त टीचरों के लिए सरकार की चेतावनी जारी, ऐसा करने पर होगा एक्शन
मुजफ्फरपुर के एनएच-28 पर मोतीपुर थाना क्षेत्र के काली मंदिर के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से 21 वर्षीय बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के माधोपुर निवासी रामनाथ राय के इकलौते पुत्र रहिमननाथ कुमार के रूप में की गयी. जानकारी के अनुसार, रहिमननाथ कुमार दिवाली मनाने के लिए बाइक से मोतीपुर बाजार से सामान खरीदकर घर लौट रहा था. इसी बीच रास्ते में काली मंदिर के समीप अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों में चीख- पुकार मच गयी. मृतक की मां नगीना देवी रो- रोकर बेहाल थी. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले का लिखित आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं, परिजनों ने सोमवार को गमगीन माहौल में शव का अंतिम संस्कार कर दिया.