दीपावली के दिन जसीडीह थाना क्षेत्र के गिधनी मोड़ के समीप दो बाइक से पहुंचे छह बदमाशों ने जमीन विवाद में हवाई फायरिंग की. हालांकि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. वहां पहुंचे बुलेट सवार बदमाशों ने जमीन पर काम कर रहे मजदूरों को गाली-गलौज कर धमकाया भी. घटना की सूचना पाकर जसीडीह थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्येंद्र प्रसाद पुलिस बलों के साथ पहुंचे और देवघर के सीता होटल समीप निवासी रोबिन कुमार को हिरासत में ले लिया. वहां से पुलिस दो बुलेट बाइक भी जब्त कर थाना ले गयी. जानकारी के अनुसार, पंचरुखी गिधनी निवासी बद्री राउत व उसकी पत्नी सीता देवी गिधनी मोड़ बंदरनच्चा स्थित अपनी जमीन पर काम करा रहे थे. रविवार दोपहर बाद दो बुलेट पर सवार छह बदमाश पहुंचे और मजदूरों को काम करने से मना करने लगे. गाली-गलौज करते हुए रंगदारी के रूप में पैसे भी मांगे. मजदूर सहित मौजूद अन्य लोगों द्वारा विरोध करने पर उन बदमाशों ने दो राउंड हवाई फायरिंग की. इसके बाद वे लोग भागने लगे, तो सभी ने मिलकर रोबिन नाम के एक बदमाश को पकड़ लिया. इसके बाद घटना की सूचना थाना को दी. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने रोबिन को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने घटनास्थल से दो बुलेट बाइक भी जब्त की है.
मामले में नगर थाने के सहयोग से जसीडीह पुलिस ने देवघर के शिक्षा सभा चौक सहित बिलासी टाउन, शिवपुरी व अन्य इलाके में रात भर छापेमारी की. हालांकि अन्य किसी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है. इस संबंध में पुलिस के कोई भी अधिकारी कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. समाचार लिखे जाने तक इस संबंध में जसीडीह थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही है. जानकारी के मुताबिक, 13 अक्तूबर को भी तीन बाइक से पहुंचे छह अपराधियों ने उक्त जमीन पर पहुंचकर हवाई फायरिंग की थी. उस मामले में सुनिता देवी ने देवघर नगर थाना क्षेत्र के तिवारी चौक हनुमान टिकरी निवासी विपुल सिंह उर्फ बाबू भइया सहित पांच अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उस दौरान पुलिस ने एक जिंदा कारतूस सहित छह खोखा भी बरामद की थी.
Also Read: देवघर : बेकार जलकुंभी को जामा के बेरोजगारों ने बनाया उपयोगी, विदेशों में भी प्रोडक्ट की मांग