15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ये हैं सस्ती और लग्जरी टॉप थ्री 7-सीटर फैमिली कार, भारत में है बोलबाला, सेल्स में बनाया है रिकॉर्ड

घरेलू का निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की टॉप सेलिंग कारों में से एक अर्टिगा है. यह सेवन सीटर फैमिली कार है. ब्रांड ने अक्टूबर 2023 में इस मॉडल की करीब 14,209 इकाइयों की बिक्री की है.

Top 3 Seven Seater Cars: जब आदमी कार खरीदने का प्लान बनाता है, तो वह फैमिली पर पहले ध्यान देता है. भारत की कई कार कंपनियां फैमिली कारें बनाती और बेचती हैं. ऐसी तीन सेवन सीटर फैमिली कार है, जिन्होंने बिक्री के मामले में भी रिकॉर्ड कायम किया है. सबसे बड़ी बात यह है कि ये कारें कीमत के मामले में काफी किफायती भी हैं. इन सेवन सीटर फैमिली कारों में मारुति सुजुकी अर्टिगा, महिंद्रा बोलेरो और महिंद्रा स्कार्पियो शामिल हैं. आइए इन तीनों फैमिली कारों के बारे में जानते हैं.

मारुति सुजुकी अर्टिगा

घरेलू का निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की टॉप सेलिंग कारों में से एक अर्टिगा है. यह सेवन सीटर फैमिली कार है. ब्रांड ने अक्टूबर 2023 में इस मॉडल की करीब 14,209 इकाइयों की बिक्री की है. भारत के एक्स-शोरूम में इसकी कीमत 8.64 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 13.08 लाख रुपये तक जाती है. यह चार वेरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में बेची जाती है. सीएनजी किट का ऑप्शन इसके दो वेरिएंट वीएक्सआई और जेडएक्सआई में मिलता है. इसका बूट स्पेस 209 लीटर का है, जिसे थर्ड रो की सीटों को फोल्ड करके 550 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है.

इंजन : मारुति सुजुकी अर्टिगा में 1.5-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन, माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है. यह इंजन 103 पीएस की पावर और 136.8 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है. वहीं, इसमें 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स को ऑप्शनल रखा गया है. इस एमपीवी कार के साथ सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिल रहा है. सीएनजी किट के साथ यह 88 पीएस की पावर और 121.5 एनएम का टॉर्क देती है.

फीचर्स : मारुति सुजुकी अर्टिगा में एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सपोर्ट करने वाला नया 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स) शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और ऑटो एसी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए इसमें ड्यूल एयरबैग्स, एबीएस के साथ ईबीडी, ब्रेक असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर्स और आईएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज मिलते हैं. इस एमपीवी कार के टॉप वेरिएंट्स में दो अतिरिक्त एयरबैग्स (कुल 4) और ईएसपी के साथ हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर भी दिए गए हैं.

महिंद्रा स्कॉर्पियो

सेवन सीटर फैमिली कारों की सूची में दूसरे नंबर पर महिंद्रा स्कार्पियो आती है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अक्टूबर 2023 में इस मॉडल की करीब 13,578 इकाइयों की बिक्री की. महिंद्रा स्कॉर्पियो के टॉप मॉडल में स्कॉर्पियो एन आती है. कंपनी ने इसकी कीमतों में अभी हाल के दिनों में 75,000 रुपये का इजाफा किया है. भारत के एक्स-शोरूम में महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत 12.74 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 24.05 लाख रुपये तक जाती है. यह चार वेरिएंट जेड2, जेड4, जेड6 और जेड8 में मिलती है. यह कार 6-सीटर और 7-सीटर लेआउट में उपलब्ध है.

इंजन : महिंद्रा स्कॉर्पियो न्यू मॉडल में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शंस दिए गए हैं. इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन दो पावर ट्यूनिंग (132 पीएस प्रति 300 एनएम) और 175 पीएस (370 एनएम और 400 एनएम) के साथ दिया गया है. इसके 2.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का आउटपुट 203 पीएस (370 एनएम और 380 एनएम) है. दोनों इंजन के साथ इसमें 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है. इसमें सभी पावरट्रेन के साथ रियर-व्हील-ड्राइव ड्राइवट्रेन स्टैंडर्ड दी गई है, जबकि डीजल इंजन के साथ 4-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन भी रखा गया है.

फीचर्स : इस एसयूवी कार में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जिंग और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसके अलावा, इसकी फीचर लिस्ट में स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, सनरूफ और सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी शामिल है. पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, रियर पार्किंग कैमरा, हिल असिस्ट कंट्रोल और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी) जैसे फीचर दिए गए हैं.

महिंद्रा बोलेरो

टॉप थ्री सेवन सीटर कारों की फेहरिस्त में महिंद्रा बोलेरो तीसरे नंबर पर आती है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अक्टूबर 2023 में इस मॉडल की करीब 9,647 इकाइयों की बिक्री की. कंपनी ने त्योहारी सीजन के दौरान इसकी कीमतों में करीब 31,000 रुपये तक इजाफा किया है. एक्स-शोरूम में इस कार की कीमत करीब 9.78 लाख रुपये से शुरू होती है, जो करीब 10.79 लाख रुपये जाती है. यह बी4, बी6 और बी6 (ओ) तीन वेरिएंट में उपलब्ध है.

Also Read: हाईवे पर ड्राइवर कैसे चलाते हैं स्कूल बस! कहीं आपके नौनिहाल खतरे में तो नहीं? जानें SC की गाइडलाइन्स

इंजन : महिंद्रा बोलेरो न्यू मॉडल में एमहॉक डी75 1.5 लीटर डीजल दिया गया है, जो 76 पीएस की पावर और 210 एनएम का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन रखा गया है. यह टू-व्हील-ड्राइव सिस्टम के साथ आती है.

Also Read: मारुति Swift में लगा जेट इंजन और महिंद्रा Thar में सेना का टैंक, देखें PHOTO

फीचर्स : महिंद्र बोलेरो में ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑक्स और यूएसबी कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ-इनेबल्ड म्यूजिक सिस्टम, मैनुअल एसी और पावर स्टीयरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं. वहीं, पैसेंजरों की सुरक्षा के लिए इसमें एबीएस, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और स्पीड अलर्ट जैसे फीचर्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं.

Also Read: रूई और समुद्र के पानी से बनेगी इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी, खत्म होगा चीन के दबदबा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें