Sonepur Mela 2023 : हरिहर क्षेत्र के सोनपुर में लगने वाले एशिया के सबसे बड़े पशु मेले की तैयारी तेज हो गयी है. इस वर्ष मेले का उद्घाटन 25 नवंबर को होगा. वहीं कार्तिक पूर्णिमा स्नान 27 नवंबर को है. इस पशु मेले में बड़े पैमाने पर जानवरों की खरीद-बिक्री की जाती है. सोनपुर मेले को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तैयारी की जा रही है. इस बार मेला 25 नवंबर से 26 दिसंबर तक 32 दिनों तक चलेगा. हालांकि, सरकारी स्तर पर मेला समाप्त होने के बाद भी कई महीनों तक चलता रहता है. मेले की तैयारी के लिए सारण के जिलाधिकारी के स्तर पर विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है. इनमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद, स्वच्छता, शुद्ध पेयजल और बिजली आपूर्ति के लिए कोष का गठन किया गया है. मेले को लेकर अलग-अलग अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं. इसकी मॉनिटरिंग डीएम स्तर से भी की जा रही है.
सोनपुर मेला में लगने लगे झूले
बिहार पर्यटन निदेशक के पटना स्थित कार्यालय में इस बार मेले की सरकारी नखास भूमि की बंदोबस्ती तीन करोड़ 80 लाख से अधिक में हुई है. इस जमीन को अब देश के कोने-कोने से आ रहे दुकानदारों और थिएटर, खेल-तमाशा आदि दिखाने वालों को आवंटित की जा रही है. मेले में झूले भी लगने शुरू हो गये हैं. हरिहरनाथ द्वार के सामने सड़क के उत्तर, मैदान में डिजनीलैंड मेला भी इस बार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा.
देशी और विदेशी नस्ल के घोड़े होते हैं आकर्षण का केंद्र
एशिया के इस सबसे बड़े पशु मेला में जानवरों की खरीद-बिक्री होती है. हालांकि, नए कानून बनने के बाद यहां प्रतिबंधित जानवरों की खरीद-फरोख्त नहीं हो रही है. लेकिन सोनपुर मेले का खास आकर्षण यहां आने वाले देशी और विदेशी नस्ल के घोड़े होते हैं. मेला में ईरानी और अफगानी नस्ल के घोड़े भी बिकने आते हैं. जिन्हें लोग काफी पसंद करते हैं और मुंह मांगी कीमत देकर अपने घर ले जाते हैं.
महिला एवं बाल विकास निगम का पवेलियन लगेगा
सोनपुर मेले में महिला एवं बाल विकास निगम का पवेलियन लगाया जायेगा. इसमें जहां एक ओर निगम की ओर से चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दी जायेगी. वहीं महिला उद्यमियों की ओर से स्टॉल भी लगाये जायेंगे. वीआइपी रूम की भी व्यवस्था की जायेगी. निगम की ओर से मेले में महिला उद्यमियों के स्टॉल लगाने के लिए आवेदन मांगे गये हैं. इसकी आखिरी तारीख 20 नवंबर है.
24 नवंबर तक घाटों पर बैरिकेडिंग पूरा करने का निर्देश
मेला में पवित्र स्नान के दौरान किसी भी अप्रिय हादसे को रोकने के लिए दर्जन भर घाटों पर बैरिकेडिंग-अस्थायी स्नान घाट के साथ-साथ मेला क्षेत्र में नौ स्थानों पर वाच टावर का निर्माण कारया जायेगा, जिससे मेले की हर गतिविधि की निगरानी की जा सके. इसे लेकर डीएम अमन समीर की अध्यक्षता में गठित कमेटी के निर्देश के आलोक में भवन निर्माण की देख-रेख में इन घाटों पर बैरिकेडिंग पर लाखों रुपये खर्च होंगे. इसको लेकर निविदा भी निकाली जा चुकी है. साथ ही हर हाल में 24 नवंबर तक घाटों पर बैरिकेडिंग के साथ-साथ अस्थायी स्नान घाट के निर्माण का कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है.
इन घाटों पर होगी बैरिकेडिंग
भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता मिथलेश कुमार के अनुसार जिन घाटों पर बैरिकेडिंग सह अस्थायी स्नान घाट का निर्माण किया जाना है, उसमें पथेरा घाट सह पुल घाट, नया रेलवे पुल घाट, गज ग्राह चौक घाट, बगीचा घाट, साधु घाट, कटहरिया घाट, काली घाट, पहलेजा घाट, सुखदेव घाट, कुमार घाट आदि घाट शामिल है. वहीं, मेला क्षेत्र में विस्तृत निगरानी के विभिन्न नौ घाटों पर वाच टावर के निर्माण पर भी लाखों रुपये खर्च किये जायेंगे, जिससे मेले में विधि व्यवस्था की विशेष निगरानी की जा सके.
Also Read: PHOTOS: सीएम नीतीश कुमार ने किया पावापुरी महोत्सव का उद्घाटन, भगवान महावीर के निर्वाण दिवस पर हो रहा आयोजनहरिहरनाथ मंदिर, गज ग्राह चौक की पेंटिंग के अलावा मेला क्षेत्र के पेड़ों का होगा रंग-रोगन
जिलास्तरीय समिति के निर्देशानुसार सोनपुर जिला परिषद के आइबी के पेंटिंग का कार्य करने के अलावा हरिहरनाथ मंदिर के गेट, गज ग्राह चौक आदि के रंग-रोगन का जहां निर्देश दिया गया है. वहीं, पेड़ों के रंग-रोगन का कार्य भी कराया जायेगा. इसके अलावा सोनपुर घुड़दौर मैदान में बैरिकेडिंग तथा समतलीकरण का कार्य कराने के अलावा महेश्वर चौक से रामपुर बाइपास तक बैरिकेडिंग के साथ-साथ रैंप निर्माण का कार्य होगा, ताकि मेले में आने वाले लोगों को कोई परेशानी न हो.
मेला क्षेत्र के विद्यालय परिसर में नहीं ठहराये जायेंगे पुलिस बल
हर वर्ष सोनपुर मेला के दौरान पूरी अवधि में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से आने वाले पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के ठहरने की व्यवस्था सोनपुर मेला क्षेत्र में पड़ने वाले स्कूल एवं कॉलेजों में ठहरने की व्यवस्था की जाती थी. परंतु, इस बार शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद मेला क्षेत्र के सभी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों को पुलिसकर्मियों को ठहराने के कार्य से मुक्त रखा जायेगा. ऐसी स्थिति में पुलिसकर्मियों के आवासन की व्यवस्था मेला क्षेत्र के अंग्रेजी बाजार में अस्थायी पुलिस लाइन का क्षेत्रफल बड़ा कर की जायेगी. इसके अलावा हरिहरनाथ ओपी के नवनिर्मित भवन में आवासन के अलावा अन्य स्थानों पर की जायेगी.
Also Read: हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला इस दिन से होगा शुरू, तेजस्वी यादव करेंगे उद्घाटन, अधिकारियों को दिए गए निर्देश