प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो दिवसीय झारखंड यात्रा के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पीएम ने सूबे के भाई बहनों को त्योहारों का ब्याज सहित उपहार दिया है. कहा कि भगवान बिरसा जयंती, झारखंड स्थापना दिवस, जनजाति गौरव दिवस, भाई दूज, सोहराय पर्व पर झारखंड में उपहारों की बौछार हुई है. उन्होंने कहा कि झारखंड के भाई-बहन, जनजाति समाज, किसानों-मजदूरों के लिए बुधवार (15 नवंबर) का दिन खुशियों की सौगात लेकर आया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड की जनता को सभी पर्वों का एक साथ ब्याज सहित उपहार दिया. मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भगवान बिरसा के जन्मस्थान उलिहातू आना झारखंड के इतिहास में स्वर्णाक्षरों में अंकित हो गया. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनजातीयों के लिए पीएम मोदी ने धरती आबा के गृह जिले खूंटी से जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान ‘पीएम जनमन’ में आदिवासियों के लिए सम्मान और उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान दोनों समाहित है. बाबूलाल ने कहा कि 24 हजार करोड़ की यह परियोजना वंचित और विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों के समग्र विकास के लिए समर्पित किया है.
झारखंड से योजना की शुरुआत गौरव की बात : मरांडी
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की धरती से इतने महत्वपूर्ण परियोजना की शुरुआत करना राज्य के लिए गौरव की बात है. प्रधानमंत्री जनजातीय गौरव दिवस पर आयोजित समारोह में शामिल होने के लिए झारखंड पहुंचे थे. मंगलवार की शाम को वह रांची पहुंचे और बुधवार सुबह जेल मोड़ स्थित भगवान बिरसा मुंडा स्मृति उद्यान सह स्वतंत्रता सेनानी संग्रहालय में कुछ वक्त बिताया. इस समय उनके साथ राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन और सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मौजूद थे.
जनजातियों को समर्पित रहा पीएम मोदी का आज का दिन
झारखंड स्थापना दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दिन झारखंड के जनजाति समाज को समर्पित रहा. उन्होंने बिरसा मुंडा संग्रहालय का भ्रमण किया, तो उलिहातू और खूंटी भी गए. उलिहातू में बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि दी और खूंटी में जनजातीय समाज को 24 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी. पीएम मोदी का मंगलवार की रात को एयरपोर्ट से राजभवन तक भव्य स्वागत हुआ. बीजेपी कार्यकर्ताओं और रांची के लोगों ने पीएम के स्वागत में पुष्प वर्षा की. दीये जलाए. मोबाइल फोन का टॉर्च जलाकर उनका स्वागत किया.
Also Read: झारखंड में रेलवे का 100 फीसदी विद्युतीकरण का लक्ष्य पूरा, हो रहे हैं ये फायदे
कर्मवीर सिंह ने कार्यकर्ताओं एवं रांची का जताया आभार
प्रदेश के तीन महामंत्रियों आदित्य साहू, डॉ प्रदीप वर्मा एवं बालमुकुंद सहाय के साथ प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी एवं संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह की योजनाओं को धरातल पर उतारने में कोई कसर नहीं छोड़ी. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रदेश पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति, जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष एवं अन्य मोर्चों की समितियों का सराहनीय योगदान रहा. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र त्रिपाठी, प्रदेश संगठन महामंत्री कर्मवीर सिंह ने प्रदेश के कार्यकर्ताओं को बधाई दी है एवं रांची की जनता का आभार प्रकट किया है.
Also Read: PM Modi in Jharkhand: पीएम मोदी ने झारखंड की धरती से विकसित भारत के लिए दिए चार अमृत मंत्र