22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: पीएम नरेंद्र मोदी की कार के आगे जब अचानक आ गयी एक महिला, जानिए फिर क्या हुआ?

पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय (14 व 15 नवंबर) झारखंड दौरे पर थे. बिरसा मुंडा की जयंती (15 नवंबर) पर जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर खूंटी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

रांची: पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय (14 व 15 नवंबर) झारखंड दौरे पर थे. इस दौरान बुधवार को रांची में एक महिला उस वक्त पीएम नरेंद्र मोदी की गाड़ी के आगे अचानक आ गयी, जब प्रधानमंत्री मोदी का काफिला उस सड़क से गुजर रहा था. तत्काल सुरक्षाकर्मियों ने महिला से सड़क से हटाया. इसके बाद पीएम मोदी का काफिला आगे निकला. इधर, पुलिस ने महिला को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की. इसके बाद उसे छोड़ दिया गया. आपको बता दें कि बिरसा मुंडा की जयंती (15 नवंबर) पर जनजातीय गौरव दिवस के मौके पर खूंटी में आयोजित जनसभा को संबोधित करने के बाद प्रधानमंत्री दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

रेडियम रोड में अचानक कार के आगे आयी महिला

झारखंड की राजधानी रांची में कचहरी के समीप रेडियम रोड की ये घटना है. बताया जा रहा है कि बुधवार को जब पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला रेडियम रेड से गुजर रहा था. इसी दौरान एक महिला अचानक सड़क पर आ गयी और पीएम मोदी की कार के आगे खड़ी हो गयी. तत्काल सुरक्षाकर्मियों ने महिला को सड़क से हटाया. इसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला आगे बढ़ा. पीएम की सुरक्षा में चूक की बात सामने आने के बाद प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आयी है कि एसएसपी आवास के सामने से रेडियम रोड जाने वाली सड़क में बैरिकेडिंग नहीं की गयी थी, जबकि डीजीपी अजय कुमार सिंह और एडीजी अभियान डॉ संजय आनंदराव लाठकर ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान रेडियम रोड में सड़क किनारे बैरिकेडिंग नहीं करने पर रांची एसएसपी को बैरिकेडिंग कराने के लिए कहा था. इसके बाद भी रेडियम रोड में बैरिकेडिंग नहीं करायी गयी थी. लापरवाही के कारण देवघर की महिला संगीता झा पीएम मोदी की गाड़ी के सामने आ गयी थी. महिला को हिरासत में लेकर रांची पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया था. महिला ने पूछताछ में बताया है कि नामकुम थाने में पदस्थापित एक पुलिसकर्मी से उसकी शादी दस वर्ष पूर्व हुई थी, लेकिन जीवनयापन के लिए कोई खर्च नहीं देता है. इस मामले में उसके पति से भी पूछताछ की जायेगी.

Also Read: PM Modi Jharkhand Visit: पीएम मोदी रांची से दिल्ली के लिए रवाना, राज्यपाल व सीएम ने दी विदाई

14 नवंबर की रात रांची पहुंचे थे पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार की रात साढ़े नौ बजे रांची पहुंचे थे. धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर उनका जोरदार स्वागत किया गया था. रांची उस वक्त मोदीमय हो गयी थी. झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर वे विशेष विमान से पहुंचे थे. इस दौरान चौक-चौराहों पर उनका जोरदार स्वागत किया गया था. कुछ जगहों पर उन्होंने कार से उतर कर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया. रोड शो के दौरान उन पर पुष्पवर्षा की गयी. रोड शो के बाद पीएम नरेंद्र मोदी राजभवन पहुंचे. इसके बाद उन्होंने वहां रात्रिविश्राम किया. 15 नवंबर की सुबह रांची में कार्यक्रम के बाद वे बिरसा मुंडा के गांव उलिहातू (खूंटी) गए व भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया.

Also Read: झारखंड: पीएम नरेंद्र मोदी ने राजभवन में 1971 के युद्ध में इस्तेमाल मिग-21 लड़ाकू विमान का किया अनावरण

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें