राज्य स्थापना दिवस और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जिला शिक्षा विभाग की ओर से झारखंड की विशेषताओं पर आधारित ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में कक्षा छह से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सही जवाब देने वाले प्रथम पांच छात्र-छात्राओं को जिला प्रशासन की ओर से प्रशंसा पत्र देने का निर्णय लिया गया. क्विज प्रतियोगिता में गोइलकेरा प्रखंड के प्लस टू उच्च विद्यालय दलकी( 10वीं) के छात्र गंगाराम बोयपाई, चाईबासा प्रखंड के मांगीलाल रूंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय के 12वीं के विकास पान, चाईबासा प्रखंड के मारवाड़ी हिन्दी मिडिल स्कूल के 8वीं के बुधन सिंह चाम्पिया, नोवामुंडी प्रखंड के गवर्नमेंट प्लस टू उच्च विद्यालय बड़ाजामदा के 9वीं की छात्रा काजल सिन्हा व चाईबासा प्रखंड के मांगीलाल रूंगटा प्लस टू उच्च विद्यालय के 12वीं के छात्र अजीत सरदार शामिल हैं. राज्य स्थापना दिवस पर भाषण और चित्रांकन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया है. इसमें छात्र-छात्राओं के द्वारा निर्धारित विषय पर आधारित विभिन्न मुद्दों पर वाद-विवाद किया गया .
Also Read: चाईबासा मनरेगा घोटाले में ईडी ने दर्ज की प्राथमिकी, गबन और मनी लाउंड्रिंग के मिले सबूत