17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aligarh : महामंडलेश्वर प्रबोधानंद गिरी ने एएमयू को बताया आतंकवाद का अड्डा, बुलडोजर चढ़ाने की मांग

जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को लेकर विवादित बयान दिया है. सरकार से अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को ढहाने की मांग की है.

अलीगढ़ : जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और हिंदू रक्षा सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को आतंक का अड्डा बताया है. महामंडलेश्वर ने कहा कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी पाकिस्तान एजेंट की यूनिवर्सिटी है. आतंकवाद पैदा करने की फैक्ट्री है. आईएसआई का अड्डा है और जहां आतंकवाद पैदा किए जाते हैं वह यूनिवर्सिटी नहीं हो सकती. वह आतंकवादियों की फैक्ट्री हो सकती है. भारत सरकार को इस पर कड़ाई से फैसला लेना चाहिए. उत्तर प्रदेश सरकार बुलडोजर के लिए फेमस है और इस यूनिवर्सिटी पर जल्द ही बुलडोजर चला देना चाहिए, ताकि जो बुलडोजर बाबा की छवि है. वह बनी रहे,. उत्तर प्रदेश इसी वजह से पहचाना जाता है. उन्होंने कहा कि जब समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ बुलडोजर चल जाता है तो मुस्लिम यूनिवर्सिटी पर बुलडोजर चलाने में क्या दिक्कत है. बिना विलंब करें एएमयू पर बुलडोजर चलाना चाहिए. उन्होंने बताया कि आपरेशन महामंडलेश्वर के तहत संतों की हत्या की योजना बना रहे है. जिसमें मुझे भी टारगेट किया गया है.

Also Read: UP ATS : अलीगढ़ का शिक्षक ही निकला ISIS का मुख्य आतंकी, छात्रों को संगठन के लिए करता था तैयार
जिन्ना की तस्वीर पाकिस्तान भेजे

वही अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगे होने के सवाल पर कहा कि तस्वीर को बिना अविलंब किए हुए पाकिस्तान भेजना चाहिए. देश में जिन्ना की मूर्ति का कोई औचित्य नहीं है. उन्होंने कहा कि मुगल और अंग्रेज चले गए उनकी तस्वीरें भी हट गई. सरकार को यह काम तत्काल करना चाहिए. केंद्र सरकार को चुप नहीं बैठना चाहिए, क्योंकि मोदी जी को वोट दिया है. इसी आशा भरोसे से देश की जनता ने दिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्र द्रोहियों को राष्ट्र से बाहर करना ही वास्तव में वोट का ऋण अदा करना है.

Also Read: UP ATS : अलीगढ़ का शिक्षक ही निकला ISIS का मुख्य आतंकी, छात्रों को संगठन के लिए करता था तैयार
जिसने भी राम का विरोध किया,धरती पर सुरक्षित नहीं रहा

वही, स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर कहा कि जब भाजपा में रहे तो सब ठीक लग रहा था. अब उनकी बात का कोई भरोसा नहीं है. स्वामी प्रसाद मौर्य को सत्ता का दुख सता रहा है और दुख सताने के कारण वह पागल हो गए हैं. बुद्धिहीन व विवेकहीन हो गए हैं. इसीलिए आए दिन सनातन धर्म पर अमर्यादित टिप्पणी करते रहते हैं. कभी रामायण, कभी राम पर और अब देवी लक्ष्मी पर टिप्पणी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिस – जिस ने राम का विरोध किया. वह धरती पर सुरक्षित नहीं रहा. वह या तो जेल में रहा या राम जी के पास रहा. स्वामी प्रसाद मौर्य का भी यही हाल होने वाला है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने राम मंदिर का निर्माण रुकवाने का काम किया था. लेकिन संजय सिंह आज कारागार में बंद हैं.

राममंदिर बनने के बाद दुख दर्द दूर हो जायेंगे

जनप्रतिनिधि क्या रामराज्य की कल्पना को साकार कर रहे हैं, के सवाल पर महामंडलेश्वर ने कहा कि जब सत्ता सुख होता है तो उसमें दो दल होते हैं एक पांडव दल होता है और एक कौरव दल होता है. एक कंस का होता है तो एक कृष्ण का होता है. यहां पर भी ऐसा ही है. जो जनप्रतिनिधि है. वह कंस के अवतार में है या फिर दुर्योधन के अवतार में है. वह अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं. आये दिन उनका वीडियो समाचार भाजपा पार्टी के प्रतिकूल आते हैं. यह भाजपा के लिए बहुत दुखद है. ऐसे जनप्रतिनिधियों को बिना विलंब किए तत्काल बर्खास्त कर उदाहरण प्रस्तुत करना चाहिए. वही, अलीगढ़ के भाजपा सांसद सतीस गौतम पर लग रहे आरोपी पर कहां बिना विलंब किए भाजपा को जांच करानी चाहिए. वहीं महंगाई और बेरोजगारी की समस्या के सवाल पर उन्होंने कहा कि राम मंदिर बनने के बाद यहां दुख दर्द नहीं रहेगा. सद्भाव, प्रेम बढ़ेगा. भुखमरी पहले से कम हुई है और आने वाले समय में वह भी नहीं रहेगी.

पूर्व कुलपति का भाजपा में शामिल होना दुर्भाग्यपूर्ण

वही महामंडलेश्वर ने पूर्व कुलपति तारिक मंसूर के भाजपा में शामिल होने को दुर्भाग्य बताया. उन्होंने कहा कि जिस विश्वविद्यालय से छात्र आतंकी बना रहे हैं. ऐसे विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति को भाजपा ने एमएलसी और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया है. यह दुर्भाग्य की बात है. इस पर आरएसएस और भाजपा से बात करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें