Best Smartwatch Under Rs 5000: अगर आप अपने लिए एक स्मार्टवॉच खरीदने की सोच रहे हैं लेकिन आपका बजट सिर्फ 5,000 रुपये तक का है तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको काफी मदद मिलने वाली है. आज हम आपको इंडियन स्मार्टवॉच मार्केट में मौजूद उन ऑप्शंस के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कीमत 5,000 रुपये से कम है और ये सभी बेस्ट की केटेगरी में भी आते हैं. तो चलिए इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.
OnePlus Nord Watch: इस स्मार्टवॉच में आपको जबरदस्त डिजाइन के साथ ही काफी फ़ास्ट परफॉरमेंस देखने को मिल जाता है. इस स्मार्टवॉच में आपको 1.78 इंच का एक बड़ा AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल जाता है. यह डिस्प्ले 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. इस स्मार्टवॉच में आपको हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्लीप ट्रैकिंग और स्ट्रेस ट्रैकिंग जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. आप अगर चाहें तो इस वॉच को 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं.
Noise Colorfit Ultra 3 Smartwatch: नॉइज के इस स्मार्टवॉच में आपको ब्लूटूथ कॉलिंग का भी फीचर देखने को मिल जाता है. स्पेक शीट पर नजर डालें तो इस वॉच में आपको एक बड़ा 1.55 इंच का बड़ा डिस्प्ले दिया गया है. यह डिस्प्ले 500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है वहीं, हेल्थ फीचर्स पर अगर नजर डालें तो इस वॉच में आपको हार्ट रेट सेंसर, ब्लड ऑक्सीजन मॉनिटर, स्लीप एंड स्ट्रेस मॉनिटर और बिल्ट-इन अलेक्सा सपोर्ट जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. आप इस वॉच को 3,199 रुपये में खरीद सकते हैं.
boAt Xtend Smartwatch: 5000 रुपये से कम कीमत पर यह एक काफी जबरदस्त स्मार्टवॉच साबित हो सकता है. इस स्मार्टवॉच के लिए आपको 1,699 रुपये चुकाने पड़ेंगे. वहीं, फीचर्स की लिस्ट पर अगर नजर डालें तो इस वॉच में 50 वॉच फेसेस, स्ट्रेस मॉनिटर, हार्ट रेट वेरिएशन मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं.
Realme Smart Watch S: 5000 रुपये से कम कीमत पर यह स्मार्टवॉच के काफी पावरफुल ऑप्शन साबित हो सकता है. इस स्मार्टवॉच में आपको एक 1.3 इंच का रेक्टेंगुलर डिस्प्ले देखने को मिल जाता है. यह डिस्प्ले काफी ब्राइट है और आप कड़ी धूप में भी इस स्मार्टवॉच का इस्तेमाल कर सकेंगे. इस स्मार्टवॉच में आपको रियल टाइम हार्ट रेट और ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इस स्मार्टवॉच के लिए आपको 3,730 रुपये चुकाने पड़ेंगे.
Tagg Verve Neo Smartwatch: इस स्मार्टवॉच में आपको एक बड़ा 1.69 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है. वहीं, हेल्थ ट्रैकिंग फीचर्स पर नजर डालें तो इसमें आपको स्लीप ट्रैकर जैसे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. इस वॉच को आप 899 रुपये में खरीद सकते हैं.
Amazfit Bip U NYSE Smartwatch: इस स्मार्टवॉच में आपको 60 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड देखने को मिल जाते हैं. केवल यहीं नहीं यह वॉच 50 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंट भी है. आप अगर चाहें तो इस वॉच को 2,500 रुपये में खरीद सकते हैं.