23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chhath Puja: बस, ट्रेन, फ्लाइट सब फुल, छठ में ट्रकों में भर-भर कर ऐसे बिहार आ रहे लोग

दिल्ली, पंजाब और हरियाणा समेत अन्य राज्यों से अपने घर लौट रहे प्रवासियों को जब बस और ट्रेनों में जगह नहीं मिली तो प्रवासी मजदूर ट्रक और मालवाहक गाड़ियों में सवार होकर अपने घर लौट रहे हैं.

लोकआस्था के महापर्व छठ पूजा का बिहार में विशेष महत्व है. लेकिन, छठ को लेकर दिल्ली और पंजाब से आने वाली ट्रेन, बस और फ्लाइट की सभी सीटों के फुल होने के कारण लोगों का बिहार आना आना मुश्किल हो गया है. लेकिन, छठ पर्व के मौके पर बिहार आने के लिए लोग राज्य में अपने घर लौटने के लिए अपने अपने स्तर से जुगाड़ कर रहे हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीरें बिहार के गोपालगंज जिले से सामने आयी है. दरअसल इन दिनों दिल्ली, पंजाब और हरियाणा समेत अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में प्रवासी घर लौट रहें हैं. प्रवासियों के घर लौटने के लिए जब बस और ट्रेनों में जगह नहीं मिली तो प्रवासी मजदूर ट्रक और मालवाहक गाड़ियों में किसी तरह थोड़ी सी जगह मिलते ही दिक्कत और परेशानियों के बीच भी सफर कर अपने घर लौटने को तैयार हैं.

गुरुवार को दिल्ली से एक मालवाहक ट्रक महिलाओं और बच्चों को जानवरों की तरह ठूस कर गोपालगंज पहुंचा. जिन्हें मुजफ्फरपुर जाना था. यूपी-बिहार के बलथरी चेकपोस्ट पर पहुंचते ही इनमें से कई मजदूर ऐसे थे, जो बीमार हो चुके थे. प्रवासी मजदूरों का कहना था कि ट्रेनों में टिकट लेने के बाद भी जगह नहीं मिल रही है घर लौट सके. मालवाहक ट्रक में सवार एक यात्री ने बताया कि त्योहार पर घर लौटना भी जरूरी है. लेकिन, जब बस में दोगुना किराया देने के बाद भी सीट नहीं मिली. तो फिर मुजफ्फरपुर आ रही मालवाहक ट्रक में ही बैठकर यहां आना पड़ा. ट्रक में भी दिल्ली से मोतिहारी तक जाने के लिए प्रति व्यक्ति सात सौ रुपए किराया वसूला गया.

6:30 घंटे राजधानी एक्सप्रेस, तो पांच घंटे देरी से पटना आयी दुर्ग स्पेशल ट्रेन

छठ पर्व पर चलायी गयी विशेष ट्रेनों की लेटलतीफी का मामला थम नहीं रहा है. ये स्पेशल ट्रेनें एक या दो घंटे नहीं, बल्कि सात से आठ घंटे देरी से चल रही हैं. इनमें सबसे तेज गति से चलने वाली ट्रेनों में शामिल राजधानी एक्सप्रेस भी शामिल है. गुरुवार को ट्रेन नंबर 02250 दिल्ली- पटना राजधानी फेस्टिवल ट्रेन सुबह 7:30 बजे के बदले दोपहर 13:51 पर पटना जंक्शन पहुंची. ट्रेन लेट होने से अप में ट्रेन नंबर 02249 ट्रेन राजधानी दिल्ली स्पेशल 6 घंटे 27 मिनट देरी से रवाना हुई. इसी तरह 08793 दुर्ग पटना स्पेशल ट्रेन सुबह 9:30 के बदले दोपहर 13:06 बजे पटना आयी. ट्रेन नंबर 02246 नयी दिल्ली पटना छठ स्पेशल ट्रेन सुबह 6:50 के बदले दोपहर 14:10 पर जंक्शन पहुंची. ट्रेन नंबर 09625 उदय सिटी पटना स्पेशल ट्रेन सुबह 3:30 बजे के बजाय दोपहर 13:8 बजे आयी. इसी क्रम में डाउन में लेट होने की वजह से अप में ट्रेन नंबर 02296 पटना आनंद विहार स्पेशल ट्रेन अपने तय समय से सुबह 6:50 के बदले दोपहर 13:58 पर रवाना हुई.

पटना-गया ट्रेन में नहीं चढ़ पाये आधेयात

छठ के चलते आने जाने वालों की इतनी भीड़ है कि पटना जंक्शन, दानापुर व राजेंद्र नगर टर्मिनल पर यात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है. गुरुवार को दोपहर 1:45 बजे जंक्शन के 10 नंबर प्लेटफॉर्म पर यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गयी. दरअसल पटना-गया पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने की होड़ के दौरान प्लेटफॉर्म पर अत्यधिक भीड़भाड़ हो गयी. अत्यधिक धक्का-मुक्की और अव्यवस्था हुई. हालत तब बिगड़ गई, जब अफरा-तफरी के बीच कुछ महिला यात्री प्लेटफॉर्म पर ही गिर गयीं. भीड़ की वजह से आधे से अधिक यात्री ट्रेन में नहीं चढ़ पाये.

जनरल डिब्बे में घुस रेलवे जीएम ने रेलयात्रियों सेलिया फीडबैक

पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अनिल कुमार खंडेलवाल ने गुरुवार को पटना जंक्शन का निरीक्षण किया. जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1, 2, 9 व 10 नंबर करबिगहिया छोर, एफओबी, कैटरिंग यूनिट, प्रतीक्षालय, बुकिंग काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया आदि में जाकर उन्होंने यात्रियों से जुड़ी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली और हकीकत भी देखी. डेढ़ घंटे तक चले निरीक्षण के दौरान वह ट्रेन नंबर प्लेटफार्म संख्या 10 पर खड़ी 13347 पटना-बरकाकाना पलामू एक्सप्रेस के जनरल कोच में गये और यात्रा कर रहे यात्रियों से फीडबैक लिया. उन्होंने वेंडरों के स्टॉल पर भी गये और निर्देशित किया कि रेल यात्रियों से किसी भी स्थिति में अधिक कीमत न वसूलें और यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के भी निर्देश. इसी तरह स्वच्छता व्यवस्था के विषय पर फीडबैक भी लिया गया. निरीक्षण के दौरान दानापुर मंडल के डीआरएम जेके चौधरी, अरविंद रजक सहित काफी संख्या में रेलवे अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें