छठ महापर्व के लिए मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से विशेष मौसम बुलेटिन जारी किया गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पटना जिले में 19 व 20 नवंबर को आमतौर पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है. सुबह में धुंध छाये रहने का पूर्वानुमान है. आंशिक रूप से बारिश की संभावना भी व्यक्त की गयी है. आइएमडी के विशेष बुलेटिन के मुताबिक गया, भागलपुर, पूर्णिया, खगड़िया और बांका आदि जिलों में भी बादल छाये रहेंगे. पटना में 19 नवंबर को सुबह 6:09 बजे सूर्योदय और शाम पांच बजे सूर्यास्त के अलावा अधिकतम तापमान 30 से 32 और न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. वहीं, 20 नवंबर को सुबह 6:10 बजे सूर्योदय और शाम 4: 59 बजे सूर्यास्त के अलावा अधिकतम तापमान 30 से 32 और न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार शुक्रवार को पटना व आसपास के क्षेत्र का मौसम शुष्क बना रहेगा. फिलहाल पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी में एक साइक्लोनिक सिस्टम बना हुआ है. अगले एक-दो दिनों में इससे मौसम में बदलाव देखा जा सकता है.
BREAKING NEWS
Advertisement
Bihar Weather Update: छठ महापर्व से पहले मौसम विभाग ने बारिश को लेकर किया ये अपडेट
Bihar Weather पटना में 19 नवंबर को सुबह 6:09 बजे सूर्योदय और शाम पांच बजे सूर्यास्त के अलावा अधिकतम तापमान 30 से 32 और न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement