17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: महापर्व छठ को लेकर सजे बाजार, पूजा सामग्री की ये है कीमत, 17 नवंबर को है नहाय खाय

लोक आस्था का महापर्व छठ 17 नवंबर से शुरू हो रहा है. इसे लेकर बाजार सजे हैं. बड़ी संख्या में लोगों ने पूजन सामग्री की खरीदारी की. 17 नवंबर को नहाय खाय अनुष्ठान के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू होगा.

मेदिनीनगर (पलामू), राकेश पाठक: प्रकाश का पर्व दीपावली बीतने के बाद अब पलामू में सूर्योपासना का महापर्व छठ की तैयारी जोरों पर चल रही है. पलामू जिले के शहरी एवं ग्रामीण इलाकों के लोगों में छठ महापर्व को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. हालांकि छठ व्रत करने वाले श्रद्धालु पिछले कई दिनों से इस त्योहार की तैयारी कर रहे हैं. इस महापर्व से जुड़े सामान की खरीदारी लगभग पूरी हो गयी है. 17 नवंबर को नहाय खाय अनुष्ठान के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू होगा. इस महापर्व को लेकर जिला मुख्यालय मेदिनीनगर सहित सभी प्रखंडों के बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए भीड़ देखी गयी. लोग अपनी जरूरत के मुताबिक छठ महापर्व से जुड़ी सामग्री की खरीदारी करते दिखे.

17 नवंबर को है नहाय खाय

लोक आस्था का महापर्व छठ 17 नवंबर से शुरू हो रहा है. इसे लेकर बाजार सजे हैं. बड़ी संख्या में लोगों ने पूजन सामग्री की खरीदारी की. 17 नवंबर को नहाय खाय अनुष्ठान के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू होगा. जिला मुख्यालय मेदिनीनगर सहित सभी प्रखंडों के बाजारों में पूजा सामग्री की खरीदारी के लिए लोगों की भीड़ दिखी.

Also Read: रांची: महापर्व छठ को लेकर शुरू नहीं हुई तालाबों की सफाई, गंदगी के बीच कैसे भगवान सूर्य को देंगे अर्घ्य?

बाजार में बिक रही छठ पूजा सामग्री की कीमत

सूप 150 से 400 रुपए जोड़ा

दौरी एकहरा 200 से 250 रुपए प्रति पीस

दौरा दोहरा 250 से 300 रुपए प्रति पीस

पंखा 30 रुपए प्रति पीस

झाडू रुपए 30 से 40 रुपए प्रति पीस

गुड़ 45 रुपए प्रति किलो

घी 550 से एक हजार रुपए प्रति किलो

लौकी 30से 40रुपए प्रति किलो

कच्चा केला 40रुपए प्रति किलो

Also Read: झारखंड दौरे पर पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक पर सांसद संजय सेठ ने उठाया सवाल, बताया सरकारी लापरवाही

बाजार में बिक रही छठ पूजा सामग्री की कीमत

आंवला 25 रुपए प्रति किलो

मूली 30 रुपए प्रति किलो

शक्करकंद 40 रुपए प्रति किलो

बादाम 70 से 80 रुपए प्रति किलो

कंदा 50 रुपए प्रति किलो

पक्का केला 50 से 60 रुपए प्रति दर्जन

सेव 100 से160 रुपए प्रति किलो

इलाहाबादी अमरूद 160 रुपए प्रति किलो

Also Read: रांची: पीएम नरेंद्र मोदी के झारखंड दौरे के दौरान लापरवाही पर एक्शन, तीन पुलिसकर्मी किए गए सस्पेंड

बाजार में बिक रही छठ पूजा सामग्री की कीमत

अनार 180 रुपए प्रति किलो

कीवी 120 रुपए प्रति किलो

मौसमी 60 रुपए प्रति किलो

रामफल 160 रूपए प्रति किलो

आलू बुखारा 280 रुपए प्रति किलो

अंगूर 160 रुपए प्रति किलो

अन्नानास 140 रुपए प्रति पीस

गड़ी गोला 200 रुपए प्रति किलो

ताल मखाना 500 रुपए प्रति किलो

किशमिश 200 रुपए प्रति किलो

छोहाड़ा 200 रुपए प्रति किलो

नारियल 25 रुपए प्रति पीस

Also Read: सीएम हेमंत सोरेन को झारखंड विधानसभा स्थापना दिवस समारोह के लिए आमंत्रण, 23 नवंबर को सजेगी गीत-संगीत की महफिल

बाजार में बिक रही छठ पूजा सामग्री की कीमत

ढकना दीया सहित 70 रुपए प्रति जोड़ा

ढकना बगैर दीया के 60 रुपए प्रति जोड़ा

चना दाल 80 से 85 रुपए प्रति किलो

गेहूं 45 से 50 रुपए प्रति किलो

चावल कतरनी 40 से 50 रुपए प्रति किलो

चावल सोनम 60 रुपए प्रति किलो

चावल सोनाचुर 90 रुपए प्रति किलो

चना 80 रुपए प्रति किलो

Also Read: झारखंड: लुगू पहाड़ पर नहीं लगेगा हाइडल पावर प्लांट, CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में TAC की बैठक में हुआ निर्णय

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें