बिहार सरकार में आदिवासी कल्याण मंत्री रहे गोवर्धन नायक कल रात 8 बजे का निधन हो गया है. वह 85 वर्ष के थे. जानकारी के मुताबिक वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से राष्ट्रीय जनता दल में शोक की लहर है. नेताओं ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति करार दिया है. झारखंड प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष संजय सिंह यादव ने कहा कि झारखंड ने एक वरिष्ठ नेता को खो दिया है. जिसकी भरपाई कभी संभव नहीं है. ईश्वर से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को शांति मिले और इस दुखद क्षण में उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति दें.
वहीं, राष्ट्रीय जनता दल के प्रधान महासचिव संजय प्रसाद यादव ने भी गोवर्धन नायक के असमय निधन पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि उनके निधन से राष्ट्रीय जनता दल परिवार काफी मर्माहत और दुखी है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और दुख की इस घड़ी में परिवार को हौसला मिले. झारखंड सरकार में मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि हमने एक मिलनसार जुझारू एवं आदिवासी नेता खो दिया है. जिसकी भरपाई संभव नहीं है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.
दुख व्यक्त करने वालों में राष्ट्रीय जनता दल के नेता और पूर्व मंत्री सुरेश पासवान, राधाकृष्ण किशोर, पूर्व सांसद घुरन राम, पूर्व प्रत्याशी सुभाष यादव, पार्टी उपाध्यक्ष श्रीमती कल्पना देवी, श्यामदास सिंह, लक्ष्मण यादव, युवा अध्यक्ष रंजन यादव, मुख्य प्रवक्ता डॉ मनोज कुमार, डॉ अरुण देव यादव, जमीरुद्दीन अंसारी, डॉ कयूम खान, पशुपति नायक,बाबूराम हंसदा, मो कलाम खान शामिल हैं. सभी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल उनके परिवार के साथ खड़ा है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.