रांची : छठ महापर्व में ट्रैफिक यातायात सुचारू बनाये रखने के लिए व्यवस्था की गयी है. 19 नवंबर की सुबह आठ बजे से रात 11 बजे तक और 20 नवंबर की सुबह दो बजे से रात दस बजे तक शहर में बड़े और भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा. उस दौरान भारी मालवाहक वाहन रिंग रोड होकर अपने गंतव्य तक जायेंगे.
रणधीर चौक से हटनिया तालाब मार्ग
निगम पार्क के सामने व रोड किनारे
एसएसपी आवास चौक से हटनिया तालाब जानेवाले मार्ग में रोड किनारे
जाकिर हुसैन पार्क से हटनिया तालाब जानेवाले मार्ग पर
नागाबाबा खटाल व रोड किनारे
राममंदिर से कांके डैम वाला मार्ग
सीएमपीडीआइ व रॉक गार्डेन
शहीद मैदान से छठ तालाब वाला मार्ग
शहीद मैदान में कर सकते हैं पार्किंग
शालीमार बाजार से छठ तालाब जानेवाला मार्ग
शालीमार बाजार में करें पार्किंग
जेल तालाब के पास रोड किनारे
चडरी तालाब के पास
लालपुर यातायात थाना व अलबर्ट एक्का व सर्जना चौक के बीच पार्किंग
सर्जना चौक से बड़ा तालाब जानेवाले मार्ग में की जा सकती है पार्किंग
चुटिया से स्वर्णरेखा जाने वाला मार्ग
सरस्वती शिशु मंदिर के बगल में
देवेंद्र मांझी चौक के पास मत्स्य विभाग तालाब- निवारणपुर मैदान में
Also Read: रांची: महापर्व छठ को लेकर शुरू नहीं हुई तालाबों की सफाई, गंदगी के बीच कैसे भगवान सूर्य को देंगे अर्घ्य?
रांची : छठ के दिन मौसम साफ रहेगा. सुबह वाले अर्घ के दिन आकाश में हल्के बादल छाये रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेसि के आसपास रह सकता है. मौसम केंद्र के प्रभारी निदेशक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में आये निम्न दबाव के कारण न्यूनतम तापमान चढ़ा है. केवल बादल छाये रहे हैं. अगले पांचों दिन तक मौसम शुष्क रहेगा. 20 नवंबर को कोहरा और आंशिक बादल छाये रह सकते हैं. छठ के दिन मौसम साफ रहेगा. न्यूनतम तापमान में अगले दो दिनों में कोई बदलाव नहीं होगा. उसके दो-तीन दिनों के बाद इसमें तीन से चार डिग्री सेसि तक तापमान गिर सकता है.