लोकआस्था का महापर्व छठ को लेकर शुक्रवार को मधुपुर बाजार में चहल-पहल देखी गयी. बाजार में पूजन साम्रगी, नारियल, सूप, केला, सेव, ईख आदि की दुकानें सज गयी हैं. शहर के चौक-चौराहों पर भी फुटकर दुकानदारों द्वारा पूजा से संबंधित सामान की दुकान लगायी गयी हैं. गांधी चौक, हटिया रोड, भगत सिंह चौक, डालमिया कूप, सरदार पटेल रोड व स्टेशन रोड आदि जगहो में अस्थायी दुकानें लग गयी हैं. बाजार में सेब 100- 120 रुपये प्रतिकिलो, नारंगी 70- 80 प्रतिकिलो, केलाकांदी 400-600 रुपये, नारियल 25- 30 रुपये प्रति पीस, संतरा 70- 80 रुपये प्रतिकिलो, अनार 180- 200 रुपये प्रतिकिलो, अंगूर 300 रुपये प्रतिकिलो, नाशपाती 160- 180 रुपये प्रतिकिलो, शरीफा 100 रुपये प्रतिकिलो, अमरूद 100 रुपये प्रतिकिलो, पानीफल 80 रुपये प्रतिकिलो, ईख 30 रुपये प्रति पीस, डाब निंबु 30- 50 रुपये प्रति पीस बाजार में बिक रहे है.
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने सारवां प्रखंड के छठ घाटों की सफाई करायी. इसकी जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि नरेश यादव ने बताया की कृषि मंत्री के निर्देश पर कार्यकर्ताओं के द्वारा जेसीबी मशीन लगवा कर छठ घाटों का समतलीकरण और सफाई करायी गयी. नारंगी बारा कोला, चंदना ,पहाड़िया, सिरसा ,मुनियातरी आदि छठ घाटों तक पहुंचने वाले रास्तों को समतल करया गया, ताकि व्रतियों को घाट तक पहुंचने में कठिनाई न हो. सफाई कार्य में प्रखंड कांग्रेस युवाध्यक्ष संजय दत्त, रोशन राय, निलेश प्रताप, रंजीत राय, पंकज कुमार, मुकेश राउत, श्याम मिश्रा, श्रीकांत सिंह, ब्रह्मदेव वर्मा, परशुराम वर्मा, विनोद वर्मा, शिबू वर्मा,राकेश वर्मा आदि ने अहम भूमिका निभायी.
Also Read: छठ के लिए देवघर नगर निगम की तैयारियां अंतिम चरण में, पढ़े पूरी खबर