16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साहेबगंज : डीआईजी का आदेश केस का समय पर करें अनुसंधान, कही ये बात

डीआईजी थाना के बाहर खड़ी बड़े वाहनों के मामले में कहा है कि कोर्ट के द्वारा निर्देश लेकर मुफस्सिल या थाना जिनके सामने वाहन खड़े है, उन्हें वहां से हटा कर दूसरी जगह शिफ्ट किये जायेंगे. जिले अंतर्गत विभिन्न जगह में पुलिस बल, चालक व पुलिस अधिकारियों की कमी के बारे में जानकारी दी गई.

साहिबगंज : संताल परगना के डीआइजी सुदर्शन मंडल शुक्रवार दोपहर 2:20 में पुलिस लाइन पहुंचे, जहां एसपी नौशाद आलम व एसडीपीओ राजेंद्र दुबे ने उनका स्वगत किया. मेजर अजीत कुमार चौबे के नेतृत्व में गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. फिर डीआइजी प्रचारी प्रवर के कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने प्राचारी प्रवर के कार्यालय से संबंधित फाइलों की जांच की. सार्जेंट व अन्य अधिकारी के कार्यालय का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कई निर्देश दिया. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि चुनाव व पुलिस पदाधिकारी के तबादले को लेकर कई बिंदुओं पर जांच करने के उद्देश्य से यहां पहुंचे. मानदेय से संबंधित समस्याओं के बारे में विचार किया गया. डीआइजी ने कहा कि अपराध को रोकना और सही समय पर अनुसंधान करना ही पुलिस का मूल मंत्र है. इस पर ही सभी को अमल करना चाहिए. लंबित मामलों में के बारे में भी अधिकारियों से चर्चा की. जल्द निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने गंगा नदी थाना बनाने के बारे में कहा कि सरकार के द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है. जगह चिह्नित किये जायेंगे. इसके लिए विचार किया जा रहा है. बहुत जल्द सुरक्षित स्थान का चयन कर लिया जायेगा. गंगा नदी थाना बनाये जायेंगे. रिवर थाना में तकरीबन सात पंचायत शामिल होंगे. इधर, जिले के विभिन्न थानों में खड़ी दोपहिया, चारपहिया व बड़े वाहनों की नीलामी के मामले में उन्होंने बताया कि कुछ माह पहले वाहन की नीलामी की प्रक्रिया की गयी थी. मामले में विचार किया जा रहा है. उन्होंने थाना के बाहर खड़ी बड़े वाहनों के मामले में कहा है कि कोर्ट के द्वारा निर्देश लेकर मुफस्सिल या थाना जिनके सामने वाहन खड़े है, उन्हें वहां से हटा कर दूसरी जगह शिफ्ट किये जायेंगे. जिले अंतर्गत विभिन्न जगह में पुलिस बल, चालक व पुलिस अधिकारियों की कमी के बारे में उन्होंने बताया कि इसके लिए भी विभाग से बात की गयी है. पूरे जिले का विवरण भी भेजा गया है.


नशाखुरानी को लेकर रेल यात्रियों को किया जागरूक

साहिबगंज के आरपीएफ इंस्पेक्टर क्रिस्टोफर किस्कू के निर्देश पर आरपीएफ ने गुरुवार की रात नशा खुरानी को लेकर साहिबगंज रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में विशेष जांच अभियान सह जागरुकता अभियान चलाया. एएसआइ सरोज कुमार उप निरीक्षक सबल किशोर, प्रधान आरक्षी एसएस राय ने यात्रियों को नशा खुरानियों से सावधान रहने की नसीहत दी. इस दौरान यात्रियों को ट्रेन में ज्वलनशील पदार्थ लेकर नहीं चलने की अपील की. अनजान व्यक्ति से खाने-पीने का सामना नहीं लेने, रेलवे लाइन पार नही करने की अपील की. ट्रेन में गंदगी नहीं फैलाने, ट्रेन के ऊपर पत्थर नहीं मारने, टोल फ्री नंबर 139 के बारे में जानकारी दी. मौके पर आरक्षी शुभम कुमार तिवारी, शिवम कुमार सिंह आदि थे. वहीं दूसरी ओर रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक सरोज कुमार, प्रधान आरक्षी डीके सिंह, आरक्षी राजेश रंजन ठाकुर ने निरीक्षक प्रभारी क्रिस्टोफर किस्कू के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन परिसर, ट्रेन संख्या 13429 अप व 05416 डाउन में जागरुकता अभियान चलाया. किसी भी व्यक्ति का दिया हुआ खाना नहीं खाने, रेलवे ट्रैक क्रॉस नहीं करने, सदैव ओवर ब्रिज का प्रयोग करने कही गयी. चलती ट्रेन में चढ़ना एवं उतरना खतरनाक है, रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 एवं पंप्लेट का भी वितरण किया गया.

Also Read: साहिबगंज में बांस के बने सूप का चार राज्यों में होता है निर्यात, एक लाख से भी ज्यादा घरों तक पहुंचता है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें