18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सजा फलों का बाजार, छठ को लेकर आज अंतिम खरीदारी

महापर्व छठ को लेकर थोक व खुदरा बाजार सज गये हैं. हर नुक्कड़ पर फलों की अस्थायी दुकानें सज गयी हैं. शनिवार को भी बाजारों में खूब भीड़ रही. फलों के साथ सूप, दउरा, कोसी, मिट्टी के बर्तन के साथ पूजन सामग्री की खरीदारी हो रही है. रविवार की दोपहर तक छठ को लेकर अंतिम खरीदारी होगी.

धनबाद : शहर के बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार, पुराना बाजार, हीरापुर, बरटांड़, स्टील गेट, पुलिस लाइन, बेकारबांध आदि जगहों पर फलों व सब्जी की खरीदारी के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. बाजार में कुछ छोटे दुकानदार आसपास के तालाबों से ताजा पानी फल (सिंघाड़ा) लेकर बेचने पहुंच रहे हैं.

बांस के साथ पीतल के सूप की भी मांग बढ़ी

पीतल का सूप खरीदने के बाद भी कई लोग उपयोग के लिए बांस से तैयार सूप की खरीदारी करते हैं. कारोबारियों के अनुसार पीतल का सूप 600 से 1100 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है. ज्यादातर पीतल-कांसा के बर्तन मिर्जापुर व मुरादाबाद से आते हैं. सूप व दउरा के विक्रेता प्रकाश मंडल ने बताया कि इस बार बाजार में अधिकांश सूप व दउरा दुमका और जामताड़ा से मंगाये गये हैं.


खरीदारों में दिखा गजब का उत्साह

महापर्व छठ को लेकर फलों-पूजन सामग्री आदि की खरीदारी को लेकर बाजार में भीड़ के बावजूद खरीदारों में गजब का उत्साह दिखा़ बड़ों के साथ-साथ बच्चों व युवाओं ने भी खरीदारी में हाथ बंटाया. कोई कंधे पर तो कोई सिर पर सामान ढो रहा था. फलों-पूजन सामग्री के भारी-भरकर थैला उठाये रखने के बाद भी चेहरे पर मुस्कान देखने लायक थी.

पूजन सामग्री की दुकानों में भी भीड़, जमकर खरीदारी

छठ को लेकर शनिवार को भी बाजार गुलजार रहा. बरवाअड्डा स्थित कृषि बाजार समिति, पुराना बाजार, हीरापुर हटिया पार्क मार्केट, सरायढेला, बरटांड़ समेत शहर के अन्य बाजारों में काफी चहल-पहल रही. बड़ी संख्या में व्रती सूप-दउरा की खरीदारी करते दिखे. आज सूप-दउरा की कीमत में दूसरे दिन की अपेक्षा गिरावट रही. सूप-दउरा के साथ पीतल के बर्तन की बिक्री भी अच्छी हुई. केला, नारियल, ईख सेब, संतरा, कागजी, नींबू, अदरख, मूली, हल्दी के पौध, नारंगी की खरीदारी व्रतियों ने की. पूजन सामग्री की दुकानों पर भी भीड़ रही.

Also Read: Chhath Puja Aarti: इस आरती के बिना छठ पूजा मानी जाती है अधूरी, यहां पढ़ें छठी मईया और सूर्यदेव की पूरी आरती

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें