Israel Hamas War : इजराइल और हमास के बीच युद्ध का आज 44वां दिन है. सात अक्टूबर को हमास के हमले के बाद इजराइल की सेना आतंकियों को ढूंढ़-ढूंढ़कर मार रही है. इस बीच बंधकों के परिवारों ने तेल अवीव में विरोध प्रदर्शन किया है जिसकी चर्चा मीडिया में जोरों पर हो रही है. आपको बता दें कि Israel Defense Forces अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लगातार युद्ध की जानकारी दे रही है. उसने ताजा वीडियो एक इजराइली महिला का सोशल मीडिया में शेयर किया है जिसमें वो हमले के बाद से लेकर अबतक महिलाओं के हालात के बारे में बता रही है. महिला कह रही है कि सोचिए आपकी मां, बहन या कोई परिवार का सदस्य घर के बाहर गया हो और वह आपके कॉल का जवाब नहीं दे रहा तो कैसा लगेगा…ऐसा ही सात अक्टूबर को हुआ जब हैवानियत दिखाते हुए इजराइल पर हमला किया गया. उन्होंने हमारे देश के लोगों को बंधक बनाया…महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया…आगे देखें महिला ने क्या कहा जिसके बाद लोगों की आंखें हो रही है नम…
A message to the world, from Israeli women. pic.twitter.com/OhSlBoFbri
— Israel Defense Forces (@IDF) November 18, 2023
Also Read: Israel Hamas War: गाजा पट्टी के अल-शिफा अस्पताल में घुसी इजरायली सेना, हुआ चौंकाने वाला खुलासा