जामताड़ा उपायुक्त शशि भूषण मेहरा ने जिलावासियों को महापर्व छठ पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं दी. कहा कि महापर्व छठ पूजा को लेकर संध्या अर्घ्य व प्रात:कालीन अर्घ्य देने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने निकटतम घाटों, तालाबों, नदियों में जाते हैं. ऐसे में आप सभी से अपील है कि सावधानी व सतर्कता के साथ छठ पर्व हर्षोल्लास पूर्वक मनायें. जिला प्रशासन की ओर से अधिसूचित छठ घाटों पर ही पूजा करें. अन्य छठ घाटों पर छठ पूजा करते हैं तो इसकी सूचना अपने निकटतम थाने को अवश्य दें. छठ घाटों पर मदिरा पान, पान-गुटका का सेवन पूर्णत: वर्जित है. छठ घाट के आसपास भीड़-भाड़ वाले जगहों पर आतिशबाजी पर रोक है. छठ घाटों पर छोटे बच्चों को अपने पर्यवेक्षण में रखें. गुमशुदगी की परिस्थिति में छठ घाटों पर लगाये गये सहायता केंद्र से संपर्क करें. किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें. छठ घाट के आसपास अपने वाहनों को यत्र-तत्र न लगाएं, किसी भी आपात स्थिति में जिला नियंत्रण कक्ष से संपर्क कर सकते हैं. इसके के लिए नंबर जारी किया गया है. इसमें पुलिस सहायता- 100, अग्निशमन सहायता- 101, फायर स्टेशन- 9304953448, जिला कंट्रोल रूम- 9835676290, उपायुक्त- 9431130960, 06433-222435, पुलिस अधीक्षक- 9431130811, 06433-222021, अपर समाहर्ता- 8210148987, एसडीओ- 9693741777, सिविल सर्जन- 8210491588 पर संपर्क कर सकते हैं.
नेम-निष्ठा का महापर्व छठ पूजा को लेकर शनिवार को बीडीओ जमाले राजा ने राजबांध तालाब तथा बनकटी स्थित तालाब छठ घाट की साफ-सफाई करवायी. छठ घाट में ब्लीचिंग पाउडर का भी छिड़काव किया गया. सफाई में जलसहियाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. मौके पर प्रखंड समन्वयक मो रफीक हुसैन, मुखिया विमला हांसदा, जल सहिया बेबी रानी नायक, टुंपा पाल, रेखा किस्कू, पनमानी मुर्मू, सजनी मरांडी, रिंकू फौजदार, सालेहा बीबी, अजंती सोरेन, प्रेमलता टुडू, माधवी बागती, नमिता हेंब्रम,पद्मावती मंडल आदि थीं.