फिल्म ‘धूम’ के निर्देशक संजय गढ़वी का रविवार सुबह यहां उनके आवास पर निधन हो गया. उनकी बड़ी बेटी संजीना ने यह जानकारी दी. वह 56 वर्ष के थे. गढ़वी तीन दिन बाद अपना 57वां जन्मदिन मनाते. उन्हें यशराज फिल्म्स की ‘धूम’ सीरीज की फिल्मों ‘धूम’ (2004) और ‘धूम 2’ (2006) के निर्देशन के लिए जाना जाता है. गढ़वी की बेटी के अनुसार निर्देशक ‘पूरी तरह स्वस्थ’ थे. संजीना ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘आज सुबह साढ़े नौ बजे अपने आवास पर उनका निधन हो गया. हमें यकीन नहीं हो रहा है कि यह कैसे हो गया, लेकिन इस बात की आशंका अधिक है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा होगा. वह अस्वस्थ नहीं थे, वह पूरी तरह से स्वस्थ थे. ’’
कुणाल कोहली ने जताया शोक
फिल्म ‘हम तुम’ और ‘फना’ के निर्देशक कुणाल कोहली समेत कई फिल्मी हस्तियों ने सोशल मीडिया पर गढ़वी के निधन पर शोक व्यक्त किया है. कोहली ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘यह बेहद चौंकाने वाला है. संजय गढ़वी की आत्मा को शांति मिले, आरआईपी. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे आपकी मृत्यु का संदेश लिखना पड़ेगा. वाईआरएफ में कई वर्षों तक एक कार्यालय और नाश्ता साझा किया, चर्चाएं कीं. आपकी याद आएगी मेरे दोस्त. इसे स्वीकार करना बहुत कठिन है.’’ गढ़वी ने 2000 में फिल्म ‘तेरे लिए’ से निर्देशन की शुरुआत की थी, जिसके बाद उन्होंने 2002 में ‘मेरे यार की शादी है’ बनाई, जो यशराज फिल्म्स के साथ उनकी पहली फिल्म थी.
जानें किन फिल्मों का संजय गढ़वी ने किया था निर्देशन
उन्होंने अपने निर्देशन में बनी तीसरी एक्शन-थ्रिलर ‘धूम’ से सबका ध्यान आकर्षित किया, जिसने 2000 के दशक की शुरुआत में भारतीय युवाओं के बीच मोटरबाइकिंग को लोकप्रिय बना दिया. 2002 की ये फिल्म कबीर (जॉन अब्राहम) के नेतृत्व में मोटरबाइक लुटेरों के एक गिरोह और मुंबई पुलिस के अधिकारी जय दीक्षित (अभिषेक बच्चन) के बीच चूहे-बिल्ली के खेल की कहानी थी. जय इस गिरोह को रोकने के लिए एक मोटरबाइक डीलर अली (उदय चोपड़ा) के साथ मिलकर काम करता है. फिल्म में ईशा देओल और रिमी सेन भी थीं. गढ़वी ने इसके सुपरहिट सीक्वल ‘धूम 2’ का भी निर्देशन किया. 2006 की फिल्म में बच्चन, चोपड़ा, ऋतिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन और बिपाशा बसु ने अभिनय किया था. फिल्म ‘धूम-3’ को विजय कृष्ण आचार्य ने निर्देशित किया था. 2013 की इस फिल्म में बच्चन, चोपड़ा, आमिर खान और कैटरीना कैफ थे. गढ़वी की फिल्मों में ‘किडनैप’ (2008), ‘अजब गजब लव’ (2012) और ‘ऑपरेशन परिंदे’ शामिल हैं. 2020 में रिलीज हुई ‘ऑपरेशन परिंदे’ उनके निर्देशन में आखिरी फिल्म थी.