21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IND vs AUS WC 2023 Final: क्या आज रोहित और कोहली का चलेगा बल्ला? जानिए क्या कहते हैं आंकड़े

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 5 मैच जीते हैं और 8 मैच हारे हैं. इस बार के फाइनल में भारत की जीत के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की भूमिका अहम होगी.

आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच खेला जाएगा. यह दूसरी बार है जब दोनों टीमें वर्ल्ड कप फाइनल में एक दूसरे के खिलाफ भिड़ रही हैं. 2003 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रन से हराकर चैंपियन बनने का कारनामा किया था. इस बार भारत के पास बदला लेने का मौका है.

क्या था सेमीफाइनल का हाल

इस बार के वर्ल्ड कप में भारत ने एक भी मैच नहीं हारा है. लगातार 9 लीग मैच जीतने के बाद भारत ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से हराया था. दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर फाइनल में पहुंचा है.

वर्ल्ड कप में इंडिया Vs ऑस्ट्रेलिया

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप में अब तक 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें से भारत ने 5 मैच जीते हैं और 8 मैच हारे हैं. इस बार के फाइनल में भारत की जीत के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की भूमिका अहम होगी.

कोहली का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 48 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54 की औसत से 2313 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं.

विश्व कप में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 192 रन बनाए हैं. इस बार के वर्ल्ड कप में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लीग मैच में 85 रन की शानदार पारी खेली थी.

Also Read: IND vs AUS WC 2023 Final: सूर्या आउट आश्विन इन! जानिए प्लेइंग-11 पर कप्तान रोहित शर्मा ने क्या कहा

रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक 44 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 58 की औसत से 2332 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 14 अर्धशतक भी लगाए हैं.

विश्व कप में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 91 रन बनाए हैं. इस बार के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 49 रन की पारी खेली थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ स्मिथ और वॉर्नर का प्रदर्शन

भारत के खिलाफ स्टीव स्मिथ ने अब तक 28 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 54 की औसत से 1306 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक भी लगाए हैं.

डेविड वार्नर ने भारत के खिलाफ अब तक 26 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 51 की औसत से 1215 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं.

रोमांचक होगा आज का मुकाबला

कुल मिलाकर, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज का मैच रोमांचक होने वाला है. दोनों टीमों के पास जीत का मौका है. हालांकि, भारत के पास कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी बल्लेबाजों की मौजूदगी में थोड़ी बढ़त है.

Also Read: World Cup 2023: IAF के एयर शो के साथ होगा फाइनल का आगाज, एविएटरिक टीम सूर्यकिरण आकाश में बिखेरेंगी जलवा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें