21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy World Children’s Day 2023: उस बचपन में खो जाएं … यहां से भेजें विश्व बाल दिवस की बधाइयां

Happy World Children's Day 2023 Wishes Images, Status, Quotes, Wallpapers, Messages, Photos, Pics, Pictures, and Greetings: हाल ही में 14 नवंबर को भारत में हम सभी ने बाल दिवस मनाया है. आप इन कोट्स , मैसेज, वॉलपेपर्स के द्वारा बच्चों को विश्व बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Happy World Children’s Day 2023 Wishes, Images, Status, Quotes, Wallpapers, Messages, Photos, Pics, Pictures, and Greetings: हाल ही में 14 नवंबर को भारत में हम सभी ने बाल दिवस मनाया है. इसके अलावा प्रतिवर्ष 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस भी मनाया जाता है. भारत में भले ही अब 14 नवंबर को बाल दिवस मनाते हैं लेकिन एक समय भारत में भी 20 नवंबर ही बाल दिवस के लिए निर्धारित था. साल 1959 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकारों पर कन्वेंशन अपनाया था. 20 नवंबर को ही बच्चों के अधिकारों पर संयुक्त राष्ट्र सम्मेलन की वर्षगांठ होती है. इसलिए इस दिन को बाल दिवस के तौर पर मनाने का फैसला लिया गया.

विश्व बाल दिवस के अवसर पर लोग बच्चों को बधाई संदेश देकर उन्हें विश कर सकते हैं. आप इन कोट्स (World Children’s Day Quotes), मैसेज (World Children’s Day Message), वॉलपेपर्स (World Children’s Day Wallpaper) के द्वारा बच्चों को विश्व बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं भेज सकते हैं.

Happy World Children’s Day 2023: आओ भीगे बारिश में

आओ भीगे बारिश में

उस बचपन में खो जाएं

क्यों आ गए इस डिग्री की दुनिया में

चलो फिर से कागज की कश्ती बनाएं

विश्व बाल दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy World Children’s Day 2023: दुनिया का सबसे सच्चा समय

दुनिया का सबसे सच्चा समय,

दुनिया का सबसे अच्छा दिन,

दुनिया का सबसे हसीन पल,

सिर्फ बचपन में ही मिलता है,

विश्व बाल दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy World Children’s Day 2023: खबर ना होती कुछ सुबह की

खबर ना होती कुछ सुबह की

ना कोई शाम का ठिकाना था

थक हार के आना स्कूल से

पर खेलने को तो जरूर था जाना!

विश्व बाल दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy World Children’s Day 2023: फूलों के जैसे महकते रहो

फूलों के जैसे महकते रहो,

पंछी के जैसे चकते रहो।

सूरज की भांति चमकते रहो,

तितली के जैसे मचलते रहो।

मम्मी डैडी का आदर करो,

सुन्दर भावों से मन को भरो।

ये है हमारी शुभ कामना,

हंसते रहो, मुस्कुराते रहो।

विश्व बाल दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy World Children’s Day 2023: दौड़ने दो खुले मैदानों में

दौड़ने दो खुले मैदानों में,

इन नन्हें कदमों को

जिंदगी बहुत तेज भगाती है,

बचपन गुजर जाने के बाद

विश्व बाल दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy World Children’s Day 2023: खबर ना होती कुछ सुबह की

खबर ना होती कुछ सुबह की

ना कोई शाम का ठिकाना था

थक हार के आना स्कूल से

पर खेलने को तो जरूर था जाना!

विश्व बाल दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy World Children’s Day 2023: वो बचपन की अमीरी

वो बचपन की अमीरी

न जाने अब कहां खो गई

वो दिन ही कुछ और थे

जब बारिश के पानी में हमारे भी

जहाज चला करते थे

विश्व बाल दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy World Children’s Day 2023: दुनिया का सबसे सच्चा समय

दुनिया का सबसे सच्चा समय, दुनिया का सबसे अच्छा दिन

दुनिया का सबसे हसीन पल, सिर्फ बचपन में ही मिलता है

विश्व बाल दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy World Children’s Day 2023:आप सभी सदा हंसते रहें

आप सभी सदा हंसते रहें, खेलते रहें, संवरते रहें और निखरते रहें…

हम तो बचपन में भी अकेले थे

सिर्फ़ दिल की गली में खेले थे

विश्व बाल दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy World Children’s Day 2023:मां की कहानी थी

मां की कहानी थी,

परीयों का फसाना था बारिश में कागज की नाव थी,

बचपन का वह हर मौसम सुहाना था,

विश्व बाल दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy World Children’s Day 2023:बचपन है ऐसा खजाना

बचपन है ऐसा खजाना

आता है न जो दोबारा

मुश्किल है इसको भुलाना

वो खेलना, कूदना और खाना

मौज मस्ती में बलखाना!

विश्व बाल दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy World Children’s Day 2023: दुनिया का सबसे सच्चा समय

दुनिया का सबसे सच्चा समय,

दुनिया का सबसे अच्छा दिन,

दुनिया का सबसे हसीन पल,

सिर्फ बचपन में ही मिलता है,

विश्व बाल दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy World Children’s Day 2023:खबर ना होती कुछ सुबह की

खबर ना होती कुछ सुबह की
ना कोई शाम का ठिकाना था
थक हार के आना स्कूल से
पर खेलने को तो जरूर था जाना!

विश्व बाल दिवस 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें