21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

World Cup 2023 Final: रोहित शर्मा को ऐसा नहीं करना चाहिए था…सुनील गावस्कर ने गिनाई टीम इंडिया की गलती

गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी पारी की सराहना की, लेकिन रोहित जिस तरह से आउट हुए, गावस्कर उससे खासा नाराज दिखे. गावस्कर ने रोहित शर्मा का विकेट भारतीय पारी के लिए मैच बदलने वाला क्षण बताया.

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में पहुंची भारतीय टीम का प्रदर्शन खिताबी भिड़ंत में बेहद खराब रहा. ऑस्ट्रेलिया के सामने भारत की मजबूत बल्लेबाजी आक्रमण की पोल खुल गई और भारतीय पारी केवल 240 रन पर सिमट गई. भारत की ओर से रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल ने अच्छी बल्लेबाजी की. लेकिन बाकी के सभी खिलाड़ियों ने निराश किया. कोहली और केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक जमाया, तो रोहित शर्मा फिर अर्धशतक से चूक गए और केवल 47 रन बनाकर आउट हो गए.

सुनील गावस्कर ने गिनाई भारत की गलती

टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की खराब बल्लेबाजी की जमकर आलोचना की. स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में बताया कि भारत के लिए मैच बदलने वाला क्षण कौन रहा. गावस्कर ने कप्तान रोहित शर्मा की तूफानी पारी की सराहना की, लेकिन रोहित जिस तरह से आउट हुए, गावस्कर उससे खासा नाराज दिखे. गावस्कर ने रोहित शर्मा का विकेट भारतीय पारी के लिए मैच बदलने वाला क्षण बताया.

रोहित शर्मा को ऐसा नहीं करना चाहिए था : गावस्कर

सुनील गावस्कर ने कहा, रोहित शर्मा शानदार खेल रहे थे. जिस ओवर में रोहित आउट हुए, उसमें वो मैक्सवेल की तीन गेंदों में पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 10 रन बना लिए थे. लेकिन चौथी गेंद को भी जोर से मारने की कोशिश में आउट हो गए. गावस्कर ने कहा, जब ओवर में 10 रन आ चुके थे, तो रोहित शर्मा को उस तरह के शॉर्ट्स से बचना चाहिए था. हालांकि गावस्कर ने कहा, अगर रोहित उस शॉर्ट्स को अच्छे से खेलने में कामयाब होते तो सभी ताली बजाते, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और रोहित की एक गलती भारत को भारी पड़ी.

रोहित ने खेली तूफानी पारी

रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तूफानी पारी खेली. उन्होंने 31 गेंदों का सामना किया, जिसमें 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से कुल 47 रन बनाए. रोहित जब आउट हुए, उस समय टीम का स्कोर 76 रन था.

Also Read: रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं, युवराज सिंह ने वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी को बताया प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

2003 में भी भारतीय टीम केवल 234 रन पर ऑल आउट हो गई थी

2003 में भी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. उस मैच में भारतीय टीम केवल 234 रन पर ऑल आउट हो गई थी. उस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में दो विकेट खोकर 359 रन बनाया था.

Also Read: सचिन तेंदुलकर ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले विराट कोहली को दिया सरप्राइज गिफ्ट, देखें तस्वीरें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें