दक्षिण 24 परगना के कुलतली थाना क्षेत्र के सोनाटिकारी इलाके में एक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर तृणमूल और भाजपा समर्थकों में झड़प हो गयी. घटना के दौरान दोनों ओर से पथराव भी किये गये, जिसमें दोनों पक्षों के करीब छह लोगों के घायल होने की खबर है. तृणमूल के समर्थकों ने आरोप लगाया कि कार्यक्रम के दौरान अचानक भाजपा के कुछ समर्थकों ने उनपर हमला कर दिया. हालांकि, भाजपा की ओर से आरोपों को आधारहीन करार दिया गया है.
सड़क खराब होने के कारण मालदा में खटिया के सहारे महिला मरीज को अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी थी. खराब सड़क होने के कारण एंबुलेंस ने गांव में जाने से इंकार कर दिया था. रविवार को मृतका के परिजनों से मिलने पहुंचे भाजपा सांसद खगेन मुर्मू को लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा. ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से यहां सड़क की मरम्मत नहीं हुई है. लोगों ने पांच किलोमीटर लंबे रास्ते की अविलंब मरम्मत कराने की मांग उठायी. सांसद सड़क की मरम्मत का आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सांसद निधि से वह 13 लाख रुपये सड़क मरम्मत के लिए देंगे.
Also Read: पश्चिम बंगाल के बैरकपुर में पूरे परिवार ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट बरामद