रानीगंज : बीते माह इसीएल के नारायनकुड़ी ओसीपी स्थित परित्यक्त कोयला खदान में मारे गये सात मृतकों के परिजनों को राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने एक-एक लाख रुपये दिये. श्री अधिकारी रविवार को रानीगंज के नारायण कुड़ी इलाके में पहुंचे. इस मौके पर उनके साथ आसनसोल दक्षिण की विधायक अग्निमित्रा पाल, जिला भाजपा अध्यक्ष बप्पा चटर्जी, अरिजीत रॉय, बादशाह चटर्जी सहित स्थानीय भाजपा के अन्य नेता कार्यकर्ता उपस्थित थे. इस मौके पर शुभेंदू अधिकारी ने कहा कि ओसीपी में सात लोगों की मौत हो गयी थी, लेकिन यह बड़े अफसोस की बात है कि लगभग उस हादसे को एक महीना हो गया है. अभी तक तृणमूल कांग्रेस का कोई नेता मंत्री इन लोगों से मिलने नहीं आया है. जिला प्रशासन की तरफ से भी उनकी खबर नहीं ली गयी है. उन्होंने कहा कि पूरे बंगाल के साथ-साथ आसनसोल के तृणमुल कांग्रेस के नेताओं के भ्रष्टाचार की सारी जानकारी उनके पास है. सारे सबूत उनके पास हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी गैर कानूनी काम बंद नहीं हुआ है. सभी कुछ चल रहा है.
शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भ्रष्टाचार का 75% हिस्सा तृणमूल कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को पहुंचाया जाता है. उन्होंने कहा कि जो यह कह रहे हैं की कोयले की अवैध तस्करी बंद हो गई है, वह गलत कह रहे हैं. तरीका बदल गया है लेकिन तस्करी अभी भी जारी है. उन्होंने कहा कि रानीगंज थाने के प्रभारी तथा दो सीआइडी अधिकारियों के खिलाफ मुंबई के वर्ली थाने में सीबीआइ द्वारा मामला दर्ज किया गया है. उनके खिलाफ एक व्यापारी से जबरन वसूली का आरोप है. उन्होंने कहा कि पुलिस तथा सीआइडी के अधिकारियों पर सिर्फ प्रदेश में नहीं दूसरे राज्यों के थानों में भी मामले दर्ज हैं. दिसंबर में सभी भ्रष्टाचारी नेताओं के खइलाफ भाजपा के स्थानीय तीन विधायक एवं वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता मुहिम चलायेंगे.