पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर नाराजगी जताई है. अख्तर ने फाइनल मुकाबले के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में कहा, भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले में निडर खेल नहीं दिखाया. उन्होंने भारतीय टीम को डरपोक करार दिया. हालांकि उन्होंने वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के ओवर ऑल प्रदर्शन की जमकर प्रशंसा की.
किस्मत से भारत फाइनल में नहीं पहुंचा: शोएब अख्तर
पूर्व पाक खिलाड़ी शोएब अख्तर ने कहा, भारत किस्मत से फाइनल में नहीं पहुंचा, बल्कि लड़कर, दिलेरी के साथ फाइनल में पहुंचा. शोएब ने अहमदाबाद की पिच पर सवाल उठाते हुए कहा, मैं खेल के लिए तैयार की गई पिच से काफी निराश था. उन्होंने कहा, भारत को आगे से बेहतर पिच तैयार करना चाहिए और डरपोक दृष्टिकोण से बचे.
ट्रॉफी के करीब पहुंचकर हार जा रही टीम इंडिया: अख्तर
शोएब अख्तर ने कहा, पिछले कुछ वर्षों में टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट में ट्रॉफी के काफी करीब पहुंचकर हार जा रही है. भारत के लिए यह बड़ी चिंता की बात है. उन्होंने कहा, भारतीय टीम का लक साथ नहीं दे रहा है.
Also Read: वर्ल्ड कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों टीम इंडिया की हार की 5 बड़ी वजहें
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया
पूर्व पाक तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कहा, वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. लगातार 10 मैच जीतकर फाइनल में भारतीय टीम पहुंची. भारत की गेंदबाजी और बल्लेबाजी इस समय वर्ल्ड क्लास की है. लेकिन ट्रॉफी न जीत पाना काफी दुखद रहा.
ऑस्ट्रेलियाई टीम पूरे प्लान के साथ खेली
शोएब अख्तर ने कहा, ऑस्ट्रेलियाई टीम में कोई तो बात है, तभी 6 बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुई. उन्होंने फाइनल मुकाबले को लेकर कहा, भारत के खिलाफ मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पूरी योजना के साथ मैदान पर उतरी थी. उसने रोहित शर्मा को फंसाने के लिए प्लान बनाया था और कामयाब हुए.
Also Read: वर्ल्ड कप 2023 में टूटे कई रिकॉर्ड्स, विराट कोहली ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
वर्ल्ड कप नहीं जीत पाने का मलाल, भावुक हुए भारतीय खिलाड़ी
भारतीय टीम के रविवार को आस्ट्रेलिया से विश्व कप फाइनल में हारने के बाद युवा गेंदबाज मोहम्मद सिराज की आंखें भर आयी जिसके बाद जसप्रीत बुमराह उन्हें ढाढस बंधाते नजर आये. सिराज के ओवर की आखिरी गेंद पर मैक्सवेल ने विजयी रन लिया और ऑस्ट्रेलिया ने छठी विश्व कप ट्राफी जीत ली. इसके बाद सिराज की आंखों से आंसू टपकने लगे. बुमराह के बाद विराट कोहली सहित अन्य खिलाड़ी भी उन्हें ढाढस बंधाने लगे. इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की आंखें भी ड्रेसिंग रूम की ओर सीढियां चढ़ते हुए भर आयी थीं.
Also Read: वर्ल्ड कप 2023 में विदेशी खिलाड़ियों के बल्ले से जमकर बरसे रन, टॉप 10 में केवल एक भारतीय