14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Congress Manifesto: कांग्रेस का मास्टर स्ट्रोक, राजस्थान में 4 लाख सरकारी नौकरी, जाति जनगणना कराने का वादा

कांग्रेस ने मास्टर स्ट्रोक लगाते हुए राज्य में 4 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया है. साथ ही यह भी वादा किया गया है कि अगर पार्टी दोबारा राज्य में आती है, तो जाति जनगणना कराया जाएगा.

सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार 21 नवंबर को अपना घोषणा पत्र जारी किया. कांग्रेस ने मास्टर स्ट्रोक लगाते हुए राज्य में 4 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा किया है. साथ ही यह भी वादा किया गया है कि अगर पार्टी दोबारा राज्य में आती है, तो जाति जनगणना कराया जाएगा.

मल्लिकार्जुन खरगे और अशोक गहलोत की मौजूदगी में घोषणापत्र जारी

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सीएम अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और पार्टी नेता सचिन पायलट समेत अन्य ने जयपुर में पार्टी का चुनाव घोषणापत्र जारी किया.

कांग्रेस ने 10 लाख रोजगार देने का किया वादा

कांग्रेस ने राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले जारी घोषणापत्र में वादा किया है कि अगर राज्य में फिर से उनकी सरकार बनती है, तो 10 लाख रोजगार दिए जाएंगे.

Also Read: राजस्थान विधानसभा चुनाव : 80 फीसदी मंत्री फिर संकट में, कोई कांटे की टक्कर में तो कोई बागियों में फंसा

किसानों को 2 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण देने का वादा

कांग्रेस ने राजस्थान में अपने चुनाव घोषणा पत्र में किसानों को 2 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण देने, पंचायत स्तर पर भर्ती के लिए नई योजना लाने, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार किसानों को एमएसपी देने, जाति जनगणना कराने का वादा किया.

राजस्थान की अर्थव्यवस्था इस साल के अंत तक 15 लाख करोड़ रुपये की हो जाएगी: गहलोत

घोषणा पत्र जारी करने के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, राजस्थान की अर्थव्यवस्था इस साल के अंत तक 15 लाख करोड़ रुपये की हो जाएगी और 2030 तक इसे 30 लाख करोड़ रुपये तक ले जाने का लक्ष्य रखा गया है.

कांग्रेस की चुनावी घोषणा पत्र की मुख्य बातें

  • 4 लाख सरकारी नौकरी.

  • 10 लाख रोजगार के अवसर.

  • जाति जनगणना कराने का वादा.

  • किसानों को 2 लाख रुपये का ब्याज मुक्त ऋण.

  • पंचायत स्तर पर भर्ती के लिए नई योजना.

  • स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार किसानों को एमएसपी देने का वादा.

मल्लिकार्जुन खरगे ने राजस्थान को बताया कांग्रेस का मजबूत गढ़

जयपुर में घोषणा पत्र जारी करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, राजस्थान कांग्रेस का मजबूत गढ़ रहा है, हम वही वादे करते हैं जो पूरा कर सकते हैं. खरगे ने आगे कहा, राजस्थान में हम पांच साल में 10 लाख नौकरियां देंगे, उसमें से चार लाख नौकरियां सरकारी होंगी.

मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर बोला हमला

कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, प्रधानमंत्री ने कहा था कि जब मेरी मां-बहनें चूल्हे के सामने बैठ कर फूंकनी से फूंकती हैं और धुंआ आंखों में आता है ये मुझसे देखा नहीं जाता इसलिए मैं फ्री गैस सिलेंडर दूंगा. उन्होंने पहला गैस सिलेंडर फ्री में दिया बाद में उसे बढ़ाते-बढ़ाते 1150 का कर दिया. अब चुनाव आए जो 200 रुपए कर दिया. आपने पहले 450 का सिलेंडर 1150 का कर दिया. इतना पैसा निकालने के बाद आप हमें 200 दे रहे हैं. ये हमें बोलते हैं कि हम रेवड़ी बांट रहे हैं, फिर वोट लेने के लिए 5 किलो राशन दे रहे हैं इसे क्या कहें?

अशोक गहलोत बोले- 5 साल में राजस्थान में प्रति व्यक्ति आय 46.48 प्रतिशत बढ़ी

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा, जिस तरह से हमने आर्थिक रूप से राजस्थान की स्थिति को संभाला है उससे राज्य के लोगों को गर्व होगा. 5 साल की आर्थिक हालातों की बात करें तो राजस्थान में प्रति व्यक्ति आय 46.48 प्रतिशत बढ़ी है. जब बीजेपी की सरकार थी तब प्रति व्यक्ति आय में हम देश में 30वें स्थान पर थे और अब हम 12वें स्थान पर आ गए हैं और 2030 तक प्रति व्यक्ति आय में हम देश में नंबर-वन स्थान हासिल करें ये हमारा लक्ष्य है. 2020-21 में राज्य की जीडीपी 19.50 तक पहुंच गई, जो इस दशक में सबसे ज्यादा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें