विश्व कप 2023 समाप्त हो चुका है. फाइनल मुकाबले में मिली करारी हार के बाद भारत, फिर एक बार ऑस्ट्रेलिया से दो-दो हाथ करने के लिए तैयार है. भारतीय टीम की अब पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ंत होगी. ये मुकाबला गुरुवार 23 नवंबर से खेला जाएगा. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पहला t20 मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. ये मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम छह बजे से खेल जाएगा. भारतीय टीम की कमान स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के हाथों में है. इस सीरीज को जीतकर भारतीय टीम विश्व कप में मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी. विश्व कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह विकेट से हार का सामान करना पड़ा था. टी20 सीरीज में दोनों टीमों के कई अहम खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं. टी20 मैच से पहले चलिए जानते हैं विशाखापट्टनम के मौसम का हाल और पिच रिपोर्ट.
मौसम विभाग के अनुसार मैच के दौरान बारिश हो सकती है. विशाखापट्टनम में गुरुवार को 60 प्रतिशत बारिश की संभावना है. दिन की शुरुआत में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. लेकिन इसके बाद हल्की बारिश हो सकती है. बारिश की वजह से खेल प्रभावित हो सकता है. अगर टॉस से ठीक पहले बारिश हुई तो मैच शुरू होने में देरी भी सकती है.
विशाखापत्तम की पिच बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों के लिए अनुकूल है. इस पिच पर पिछले 10 मैचों की बात करें तो औसत स्कोर 132 रन रहा है. किसी भी कप्तान के लिए यहां टॉस जीतकर पहले चेज करना बेहतर रहेगा. क्योंकि अभी तक चेज करने वाली टीम सबसे ज्यादा मैच जीतने में सफल रही है. इस विकेट पर चेज करते हुए जीत का प्रतिशत 67% है. यह विकेट स्पिनर्स और पेसर्स दोनों के लिए मददगार है.
T20 मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का पलड़ा भारी रहा है. इन दोनों टीमों के बीच T20 फॉर्मेट में कुल 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से भारत ने कुल 15 मुकाबले जीते हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने 10 मैचों में बाजी मारी है. एक मुकाबले का नतीजा नहीं निकाला है. अगर भारतीय टीम के घरेलू मैदान पर आंकड़ों की बात करें तो उसने कंगारुओं के विरुद्ध बढ़त बना रखी है. भारत ने अपनी सरजमीं पर ऑस्ट्रेलिया के सामने 10 मैच खेले और 6 में जीत दर्ज की है. ऑस्ट्रेलिया को 4 मुकाबलों में जीत नसीब हुई है.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी टी20 सीरीज सितंबर 2022 में खेली गई थी. तीन मैचों की इस सीरीज का आयोजन भारत में हुआ था. दोनों ने तब पहला मैच मोहाली में खेला, जिसमें ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत ने 208/6 का स्कोर बनाया और ऑस्ट्रेलिया ने 19.2 ओवर में रन चेज कर लिया था. दूसरा मुकाबला बारिश से प्रभावित रहा, जिसके चलते ओवर घटाने पड़े. ऑस्ट्रेलिया ने नागपुर के मैदान पर 8 ओवर में 90/5 जोड़े और भारत ने 7.2 ओवर में लक्ष्य हासिल करके जीत अपने नाम की. भारत ने तीसरा टी20 भी 6 विकेट से जीता. ऑस्ट्रेलिया ने हैदराबाद में 187 रन का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने एक गेंद बाकी रहते चेज किया.
-
ईशान किशन
-
यशस्वी जायसवाल
-
ऋतुराज गायकवाड़
-
सूर्यकुमार यादव
-
तिलक वर्मा
-
शिवम दुबे/रिंकू सिंह
-
अक्षर पटेल
-
वॉशिंगटन सुंदर/रवि बिश्नोई
-
अर्शदीप सिंह
-
प्रसिद्ध कृष्णा
-
मुकेश कुमार
-
स्टीव स्मिथ
-
मैथ्यू शॉर्ट
-
आरोन हार्डी
-
जोश इंगलिस
-
मार्कस स्टोइनिस
-
टिम डेविड
-
मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर)
-
सीन एबॉट
-
नाथन एलिस
-
जेसन बेहरेनडॉर्फ
-
तनवीर संघा